चीन में कम्युनिस्ट पार्टी का अधिवेशन, क्या अब खत्म होगी सख्त कोविड गाइडलाइन?

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में इस नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं और महामारी से निपटने तथा आर्थिक एवं सामाजिक विकास के बीच संतुलना बनाने में जबरदस्त सफलता हासिल की है।
बीजिंग। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) का इस हफ्ते अधिवेशन होने के मद्देनजर बीजिंग के निवासी जन-जीवन और अर्थव्यवस्था को बाधित करने वाली कोविड से जुड़ी कठोर नीति बैठक के समापन के बाद खत्म किये जाने की उम्मीद कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व महामारी के बाद की जीवनशैली की ओर बढ़ रहा है। झांग यिमिंग (51) नाम के व्यक्ति ने बीजिंग के एक उद्यान में कहा, ‘‘चीन में, हालांकि यह सच है कि हमारे जीवन में कुछ चीजें सुगम नहीं हैं जैसे कि यात्रा और अर्थव्यवस्था। ऐसा लगता है कि कोई अच्छा समाधान नहीं है।’’ यह अधिवेशन प्रति पांच वर्ष पर होता है और अगले पांच वर्ष के लिए एजेंडा निर्धरित करता है। कोविड को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति में ढील देने की किसी भी उम्मीद को अधिवेशन से पहले खारिज कर दिया गया था। कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार पीपुल्स डेली ने चीन की ‘कोविड के प्रति कठोर नीति’ पर कई आलेख प्रकाशित किये और पिछले हफ्ते स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि चीन इस पर अडिग रहेगा।
इसे भी पढ़ें: चीन की दुष्टता का मुंहतोड़ जवाब देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि, उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों ने तरुण विजय के साथ वीरों को किया याद
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में इस नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं और महामारी से निपटने तथा आर्थिक एवं सामाजिक विकास के बीच संतुलना बनाने में जबरदस्त सफलता हासिल की है। चीन में 2020 की शुरूआत में महामारी की शुरूआत होने के बाद से 4,000 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण मौत हो चुकी है। हालांकि, चीन वायरस के प्रसार पर नियंत्रण लगाने में बहुत हद तक सफल रहा। इसके बाद, 2021 के अंत में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के सामने आने पर चीन को पहले की तुलना में कहीं व्यापक प्रतिबंध लगाने पड़े। शंघाई शहर में पिछले साल दो महीने तक लॉकडाउन लागू रहा। चीन में लोगों का प्रदर्शन बहुत कम ही देखने को मिलता है। हालांकि, कुछ लोगों ने लंबे लॉकडाउन के खिलाफ शंघाई और उत्तर-पूर्वी शहर दांदोंग में प्रदर्शन किये थे। पिछले हफ्ते, अधिवेशन शुरू होने से तीन दिन पहले, एक सड़क पर बैनर लगाया गया था जिसमें शी से कोविड की रोकथाम से जुड़ी कठोर नीति को वापस लेने की मांग की गई थी।
अन्य न्यूज़