Chinese Soldier ने LAC पर कहा- जय श्री राम, पूरा भारत हैरान, पाकिस्तान हुआ परेशान

LAC
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 23 2024 7:59PM

गौर करने वाली बात ये है कि चीन के सैनिक भी खुशी से भारतीय जवानों के साथ मिलकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि ये वीडियो पुराना ही लग रहा है। लेकिन जिस समय पर ये वीडियो वायरल हो रहा है वो सुनने में तो शानदार लग रहा है।

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी दुनिया ने देखी। दुनियाभर में फैले हिंदू सदियों तक इस पल को नहीं भूल पाएंगे। पूरा देश इस वक्त राममय हो चुका है। दुनिया के कई देशों में भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई। लेकिन इसी बीच एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब पूरे देश में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एलएसी यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से आया है। इस वीडियो में भारत और चीन के सैनिक दिख रहे हैं। ये वीडियो कितना पुराना है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि भारतीय जवानों के साथ चीन के सैनिक भी जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो में भारतीय सैनिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन ऑफ आर्मी के सैनिकों को जय श्री राम के नारे सिखा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir: राष्ट्रपति के पत्र के लिए पीएम मोदी ने जताया आभार, बोले- एक अयोध्या अपने मन में लेकर लौटा हूं

गौर करने वाली बात ये है कि चीन के सैनिक भी खुशी से भारतीय जवानों के साथ मिलकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि ये वीडियो पुराना ही लग रहा है। लेकिन जिस समय पर ये वीडियो वायरल हो रहा है वो सुनने में तो शानदार लग रहा है। अब चीनी सैनिकों ने जय श्री राम के नारे दो महीने पहले लगाए हो, दो साल पहले इससे क्या फर्क पड़ता है। फिलहाल वीडियो को लेकर सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बहरहाल, राम मंदिर को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो के जवाब में एक उपयोगकर्ता ने संघर्षों के बावजूद भारतीय और चीनी सैनिकों के मैत्रीपूर्ण बातचीत में लगे रहने की विडंबना व्यक्त की।

इसे भी पढ़ें: 'अल्लाह की कसम...', ममता ने सार्वजनिक रैली में कहा- बीजेपी का समर्थन करने वालों को माफ नहीं करूंगी

एक अन्य ने अनुमान लगाया कि कथित कड़वाहट लोगों के बजाय कम्युनिस्ट सरकार द्वारा होती है, जो भविष्य में भारत और चीन के बीच गठबंधन की भविष्यवाणी करता है। एक और बात ने दोनों देशों के सैनिकों के बीच अप्रत्याशित सौहार्द पर प्रकाश डाला। इस बीच, मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया। संकीर्ण सड़कों को मंदिर तक जाने वाले चार लेन मार्ग में बदल दिया गया और रेलवे स्टेशन के साथ एक नए हवाई अड्डे ने दुनिया भर से पर्यटकों का स्वागत किया। प्रमुख होटल शृंखलाओं ने भी मेहमानों को ठहराने के लिए नई संपत्तियों का निर्माण किया।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़