चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात की

Wang Yi
प्रतिरूप फोटो
ANI

बीजिंग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले महीने वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के लिए सैन फ्रांसिस्को की यात्रा करेंगे या नहीं।

 चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश यूक्रेन और इजराइल में संघर्ष के समय तेजी से तनावपूर्ण संबंधों को स्थिर करने की संभावना तलाश रहे हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने ‘‘इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और चीन दोनों को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।’’

बीजिंग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले महीने वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के लिए सैन फ्रांसिस्को की यात्रा करेंगे या नहीं। चीनी विदेश मंत्री वांग यी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां वह शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़