G20 समिट से पहले कनाडा ने भारत के साथ व्यापार वार्ता पर लगाई रोक, जानें क्या है वजह

Canada
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 2 2023 12:10PM

अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर अधिकारी ने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। कनाडा में भारत के दूत संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कनाडाई प्रेस को बताया कि ओटावा ने "पिछले महीने के भीतर" विराम की मांग की थी, लेकिन यह नहीं बताया कि क्यों।

कनाडा ने अप्रत्याशित रूप से कहा कि उसने भारत के साथ प्रस्तावित व्यापार संधि पर बातचीत रोक दी है। इसके ठीक तीन महीने बाद दोनों देशों ने कहा कि उनका लक्ष्य इस साल एक प्रारंभिक समझौते पर मुहर लगाना है। कनाडा और भारत एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते के बारे में 2010 से ही बातचीत कर रहे हैं। वार्ता औपचारिक रूप से पिछले साल फिर से शुरू की गई थी। एक सरकारी अधिकारी ने प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की अगले सप्ताह नई दिल्ली यात्रा से पहले संवाददाताओं से कहा कि व्यापार वार्ता लंबी, जटिल प्रक्रियाएं हैं। हम इस बात का जायजा लेने के लिए रुके हैं कि हम कहां हैं।

इसे भी पढ़ें: PM Modi Joe Biden Meet: 7 सितंबर को दिल्ली आएंगे बाइडन, 8 को करेंगे दोस्त मोदी संग द्विपक्षीय वार्ता

अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर अधिकारी ने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। कनाडा में भारत के दूत संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कनाडाई प्रेस को बताया कि ओटावा ने "पिछले महीने के भीतर" विराम की मांग की थी, लेकिन यह नहीं बताया कि क्यों। भारत और कनाडा ने मई में कहा था कि उनका लक्ष्य विवादों से निपटने के लिए एक तंत्र स्थापित करते हुए व्यापार बढ़ाने और निवेश का विस्तार करने के लिए इस साल एक प्रारंभिक समझौते पर मुहर लगाना है। पिछले महीने, एक शीर्ष भारतीय व्यापार अधिकारी ने कहा था कि नई दिल्ली ने अगले सप्ताह जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर कनाडा और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय मुक्त व्यापार वार्ता आयोजित करने की योजना बनाई है। ट्रूडो बैठक में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Jinping की यात्रा पर संशय बरकरार, पर Modi के खास दोस्त Biden ने भारत यात्रा की पुष्टि की

पीएम मोदी इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहे हैं और कनाडा के पीएम ट्रूडो के कई मंत्री पहले ही भारत में अपने समकक्षों के साथ एकत्र हो चुके हैं। पीएम ट्रूडो भी अगले सप्ताह भारत आने वाले हैं। हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे या नहीं। ये पूछे जाने पर कि क्या ट्रू़डो पीएम मोदी के सामने मानवाधिकार के मुद्दे उठाएंगे सरकारी अधिकारी ने कहा कि कनाडाई नेता दुनिया में अपने हर साथी के साथ ऐसी चिंताए पर बात करते रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़