ब्रिटेन की महारानी नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति संबंधी समारोह स्कॉटलैंड में कर सकती हैं: रिपोर्ट

Britain's Queen
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल स्थित अपने आवास पर नवनिर्वाचित नेता को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए पारंपरिक समारोह आयोजित कर सकती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। महारानी एलिजाबेथ (96) उम्र संबंधी समस्याओं का सामना कर रही हैं औरस्कॉटलैंड में गर्मी की अपनी वार्षिक छुट्टी बिता रही हैं।

लंदन, 27 अगस्त। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल स्थित अपने आवास पर नवनिर्वाचित नेता को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए पारंपरिक समारोह आयोजित कर सकती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। महारानी एलिजाबेथ (96) उम्र संबंधी समस्याओं का सामना कर रही हैं औरस्कॉटलैंड में गर्मी की अपनी वार्षिक छुट्टी बिता रही हैं। द सन अखबार का दावा है कि महारानी के लिए एक गुप्त योजना तैयार की गयी है, जिसके तहत वह लंदन के बकिंघम पैलेस या दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में विंडसर कैसल की यात्रा करने के बजाय बाल्मोरल बेस पर नवनिर्वाचित नेता की आगवानी करेंगी।

पूर्व चांसलर ऋषि सुनक या विदेश सचिव लिज़ ट्रस इस दौड़ में आमने-सामने हैं। कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता का चुनाव पांच सितंबर को किया जाएगा और उसके बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर औपचारिक रूप से बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त होने के अगले दिन महारानी के साथ उनकी मुलाकात का कार्यक्रम होगा। अखबार ने कहा है कि इस बाबत अंतिम फैसला अगले हफ्ते सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाएगा, क्योंकि निवर्तमान और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्रियों को अग्रिम नोटिस की जरूरत होती है।

संभवत: ऐसा पहली बार होगा कि संसद में बहुमत दल के नेता द्वारा महारानी के ‘‘हाथों का चुंबन’’ लंदन या विंडसर के बाहर लिया जाएगा। द सन ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘महारानी को अब यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री आसानी से बाल्मोरल पहुंच सकते हैं तो भी महारानी के लिए 1,000 मील की यात्रा करके आना जाना अच्छा विकल्प नहीं हो सकता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़