ब्रिटेन के अहम बुनियादी ढांचों पर हमले की फिराक में हैं Russian हैकर : Britain

Hacker
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र (एनसीएससी) ने देश में बिजली, पानी और अन्य महत्वपूर्ण प्रणालियों के संचालकों को आधिकारिक नोटिस जारी कर उन्हें अपनी सुरक्षा मजबूत करने को कहा।

ब्रिटिश सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को दावा किया कि रूसी हैकर ब्रिटेन के अहम बुनियादी ढांचे को बाधित या नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए जा रहे हैं। ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र (एनसीएससी) ने देश में बिजली, पानी और अन्य महत्वपूर्ण प्रणालियों के संचालकों को आधिकारिक नोटिस जारी कर उन्हें अपनी सुरक्षा मजबूत करने को कहा। एनसीएससी की प्रमुख लिंडी कैमरन ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हम रूस से जुड़े समूहों से पैदा होने वाले साइबर खतरों से अपने बुनियादी ढांचों की रक्षा के लिए पर्याप्त प्रयास कर रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री ओलिवर डाउडेन ने कहा कि रूस से सहानुभूति रखने वाले हैकर से खतरा है, हालांकि यह जरूरी नहीं है कि ये हैकर रूस सरकार द्वारा निर्देशित किये जा रहे हों। उन्होंने कहा कि ये हैकर यूक्रेन में लड़ने वाले भाड़े के सैनिकों वाली निजी रूसी कंपनी वैगनर ग्रुप के समकक्ष हैं। उन्होंने कहा कि कथित हैकर अभी ब्रिटिश व्यवस्था को व्यापक नुकसान पहुंचानेकी क्षमता नहीं रखता है, लेकिन उससे खतरा बढ़ रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़