जब ग्लास में शराब ना हो तो बाएं हाथ से उठाएं, स्टेट डिनर में पीएम मोदी के साथ बाइडेन ने किया चियर्स

state dinner
ANI
अभिनय आकाश । Jun 23 2023 5:12PM

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने दादा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके ग्रैड फादर एम्ब्रोस फिननेगन कहते थे कि अगर आप शराब नहीं पीते हैं तो आप बाएं हाथ से ग्लास उठाएं।

व्हाइट हाउस में एक आधिकारिक रात्रिभोज के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी स्पीच भी दी। इसी दौरान ऐसा भी मौका आया जब डिनर के दौरान सभी खिलखिलाकर हंस पड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में बेहतर संबंधों के लिए एक टोस्ट उठाया, दोनों ने अदरक एले के गिलास उठाए, जिससे कार्यवाही में कुछ हल्कापन आया। जब दोनों ने अपना गिलास उठाया तो राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि हम दोनों के लिए अच्छी खबर यह है कि हम दोनों शराब नहीं पीते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने दादा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके ग्रैड फादर एम्ब्रोस फिननेगन कहते थे कि अगर आप शराब नहीं पीते हैं तो आप बाएं हाथ से ग्लास उठाएं। उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि हमारे पास पहले कोई ग्लास नहीं है। लेकिन मैंने पूछ लिया कि इसमें क्या है, ये जिंजरिन है। 

इसे भी पढ़ें: CEO के साथ बैठक, भारतीय समुदाय को संबोधन, अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी का ऐसा रहेगा कार्यक्रम

कई हस्तियां हुई स्टेट डिनर में शामिल

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में मुकेश अंबानी, गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई और एप्पल के सीईओ टिम कुक समेत उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियों और अरबपति उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी दलों की बैठक के बाद बोले नीतीश, मिलकर चुनाव चलने की बनी सहमति, राहुल ने कहा- हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा

क्या रखा गया था मेन्यू 

भोज का मेन्यू प्रधानमंत्री मोदी की भोजन संबंधी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था, जिसमें मैरिनेट किया हुआ बाजरा, मकई की सलाद, भरवां मशरूम और इलायची वाले स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक जैसे व्यंजन शामिल थे। व्हाइट हाउस परिसर में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन की मेजबानी में आयोजित इस भोज के लिए 400 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़