भूटानी इन्फ्रा नोएडा में 1.5 करोड़ वर्गफुट में परियोजनाएं विकसित कर रहा : सीईओ आशीष भूटानी

Real Estate Company Bhutani Infra Noida
Creative Common

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 16 परियोजनाएं देने के बाद, समूह अब छोटे शहरों में विस्तार कर रहा है और इसे लेकर आशान्वित है। भूटानी ने कहा, “हमने हरिद्वार, लुधियाना, सैनकोले (गोवा) और लखनऊ में प्लॉट खरीदे हैं। ये वे क्षेत्र हैं जहां हम अब एनसीआर के अलावा विस्तार कर रहे हैं और ये परियोजनाएं अगले साल जून तक शुरू हो जाएंगी।

रियल एस्टेट कंपनी भूटानी इंफ्रा नोएडा में 1.5 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र में चार परियोजनाएं विकसित कर रही है और पहली बार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से बाहर गोवा सहित चार स्थानों पर विस्तार कर रही है। भूटानी इंफ्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक आशीष भूटानी ने कहा कि एनसीआर के बाहर वे गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कुल एक करोड़ वर्गफुट क्षेत्र में परियोजनाएं विकसित कर रहे हैं। भूटानी ने पीटीआई-से कहा, “वर्तमान में हम एनसीआर में नोएडा में अपनी चार परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिनमें सेक्टर 128 में एक उच्च-स्तरीय आवासीय परियोजना, सेक्टर 150 में एक मिश्रित उपयोग परियोजना, सेक्टर 104 में साइबरथम, सेक्टर 133 में एक शॉपिंग मॉल शामिल है।

परियोजनाओं के तहत कुल क्षेत्र 1.5 करोड़ वर्गफुट है।” उन्होंने कहा, “साइबरथम उत्तर भारत का सबसे ऊंचा कार्यालय ‘ट्विन टावर’ (दो बहुमंजिला इमारतें) होने जा रहा है और इसके 2024 तक तैयार होने की उम्मीद है।” भूटानी ने कहा कि समूह की आगामी परियोजनाओं के पीछे का विचार सिर्फ वाणिज्यिक और आवासीय परियोजनाएं बनाना नहीं है, बल्कि ऐसी ऐतिहासिक संरचनाएं तैयार करना है जो दूसरों से अलग हों।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 16 परियोजनाएं देने के बाद, समूह अब छोटे शहरों में विस्तार कर रहा है और इसे लेकर आशान्वित है। भूटानी ने कहा, “हमने हरिद्वार, लुधियाना, सैनकोले (गोवा) और लखनऊ में प्लॉट खरीदे हैं। ये वे क्षेत्र हैं जहां हम अब एनसीआर के अलावा विस्तार कर रहे हैं और ये परियोजनाएं अगले साल जून तक शुरू हो जाएंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़