अर्जेंटीना की उप राष्टपति की हत्या की कोशिश, ट्रिगर फंसने से बाल-बाल बचीं, देखें वीडियो
अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर अज्ञात हमलावर ने उन पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन आखिरी समय पर ही बंदूक फंस गई और क्रिस्टीना पीछे हट गईं। क्रिस्टीना की खुशकिस्मती रही कि हमले में वह बच गई और उन्हें इस दौरान कोई चोट नहीं पहुंची।
अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर हमले का शिकार होते-होते बच गई है। गुरूवार की रात को जब उप राष्ट्रपति लोगों से मिल रही थी तभी एक अज्ञात हमलावर ने उन पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन आखिरी समय पर ही बंदूक फंस गई और क्रिस्टीना पीछे हट गईं। क्रिस्टीना की खुशकिस्मती रही कि हमले में वह बच गई और उन्हें इस दौरान कोई चोट नहीं पहुंची। 69 साल की अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति क्रिस्टीना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
क्रिस्टीना पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
क्रिस्टीना पर हमले का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिस्टीना बड़ी संख्या में खड़े लोगों से मिल रही है और सबसे हाथ मिला रही है तभी भीड़ से एक शख्स अपनी बंदूक निकाल कर क्रिस्टीना के सामने जड़ देता है। बता दें कि हमलावर क्रिस्टीना के माथे पर गोली मारना चाहता था लेकिन आखिरी वक्त पर ही हमलावर की बंदूक फंस गई और उप राष्ट्रपति बाल-बाल बच गई।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थक अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा: जो बाइडन
भ्रष्टाचार के लगे है आरोप
बता दें कि क्रिस्टीना इस समय भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों से जूझ रही है और विपक्षी 12 साल की जेल की सजा की मांग कर रहे हैं। उन पर साल 2007 से 2015 के बीच राष्ट्रपति रहते हुए सरकारी पैसे को डायवर्ट करने के आरोप लगे है। अर्जेंटीना में इस समय 20 साल में सबसे अधिक मंहागाई देखने को मिली है। सरकार ने मंहगाई पर काबू पाने के लिए कैबिनेट में फेरबदल किए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अर्जेंटीना की महंगाई दर 90 फीसदी तक जा सकती है।
#BREAKING: Assassinate attemp against Argentina's Vice-President Cristina Kirchner, The gun failed on the last moment.
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) September 2, 2022
The Gunman: A Brazilian 35 yo man pic.twitter.com/q414UWX4TL
अन्य न्यूज़