अमेरिकी संसद के महत्वपूर्ण उप-समिति के अध्यक्ष बने भारतीय मूल के एमी बेरा

amy-berra-became-the-chairman-of-the-important-sub-committee-of-the-us-parliament
[email protected] । Dec 14 2019 12:35PM

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा अमेरिकी संसद के प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति के अध्यक्ष बने। बेरा ने कहा कि मैं ‘एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार’ उप-समिति का अध्यक्ष बन कर गौरवान्वित हूं। एशिया विश्व के सबसे महत्वपूर्ण एवं अहम क्षेत्रों में से हैं और अमेरिका के महाद्वीप में मजबूत और स्थायी संबंध हैं।

वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की ‘एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार’ उप-समिति का अध्यक्ष चुना गया है। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट पार्टी के चार बार के सांसद बेरा अब ब्रैड शर्मन की जगह लेंगे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने किया मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण

बेरा ने कहा कि मैं ‘एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार’ उप-समिति का अध्यक्ष बन कर गौरवान्वित हूं। एशिया विश्व के सबसे महत्वपूर्ण एवं अहम क्षेत्रों में से हैं और अमेरिका के महाद्वीप में मजबूत और स्थायी संबंध हैं। उन्होंने कहा कि प्रमुख के तौर पर वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका अपने सभी राजनीतिक, सैन्य, सांस्कृतिक और आर्थिक उपकरणों का उपयोग अमेरिकी हितों को पूरा करने और एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने एवं बढ़ाने के लिए करे।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर मामले पर अमेरिकी सांसद ने कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखे भारत

बेरा ने कहा कि उप-समिति यह भी पता लगाएगी कि इन उपकरणों का उपयोग कितने प्रभावी रूप से किया जा सकता है और क्षेत्र में अमेरिकी सहयोगियों और भागीदारों को कैसे मजबूत किया जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़