America: माइक पेंस सात जून को आयोवा से राष्ट्रपति चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 1 2023 11:59AM
पेंस के रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए दावेदारी पेश करने के बाद पार्टी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने एक और प्रतिद्वंद्वी खड़ा हो गया है।
न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस रिपब्लिन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए अगले सप्ताह आयोवा से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पेंस के रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए दावेदारी पेश करने के बाद पार्टी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने एक और प्रतिद्वंद्वी खड़ा हो गया है।
इसे भी पढ़ें: India and China के बीच संबंध ‘मुश्किल’ होते जा रहे हैं: राहुल गांधी
पेंस द्वारा प्रचार अभियान शुरू करने की आधिकारिक घोषणा से पहले उनके दो करीबियों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति सात जून को अपने 64वें जन्मदिन के अवसर पर डेस मोइनेस में एक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि पेंस अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान से पहले समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश भी जारी करेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़