अफगानिस्तान की गुजरगाह मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान फिदायीन हमला, इमाम समेत 20 लोगों की हुई मौत

Blast
Creative Commons licenses

जुमे की नमाज के दौरान हेरात प्रांत की मस्जिद में फिदायीन हमला हुआ। इस दौरान एक व्यक्ति ने मस्जिद के इमाम को निशाना बनाते हुए फिदायीन हमला किया। जिसकी वजह से 20 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए। हेरात प्रांत में चारों ओर चीख पुकार की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

काबुल। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हेरात प्रांत के गुजरगाह मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बड़ा धमाका हुआ। जिसमें 20 लोगों की मौत गई। जबकि 200 से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जुमे की नमाज के दौरान हुए धमाके में मस्जिद के इमाम मुजीब रहमान अंसारी की भी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी की पहली वर्षगांठ मनाई, बंदूक और बम के साथ परेड निकालकर मनाया जश्न 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में फिदायीन हमला हुआ। इस दौरान एक व्यक्ति ने मस्जिद के इमाम को निशाना बनाते हुए फिदायीन हमला किया। जिसकी वजह से 20 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए। हेरात प्रांत में चारों ओर चीख पुकार की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

मस्जिद के भीतर हुआ धमाका

इसी बीच हेरात प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने धमाके की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धमाका मस्जिद के भीतर उस वक्त हुआ जब जुमे की नमाज हो रही थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फिदायीन हमले में मुजीब रहमान अंसारी और उनके कुछ गार्ड समेत कई नागरिकों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में 60 लाख लोग हो सकते हैं अकाल से प्रभावित:संयुक्त राष्ट्र 

आपको बता दें कि मुजीब रहमान अंसारी को तालिबान का समर्थक बताया जाता है। उन्होंने कुछ महीने पहले तालिबान के समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जो भी सरकार के खिलाफ बात करता है उसका सर तन से जुदा कर देना चाहिए। ऐसे में मुजीब रहमान अंसारी की मौत तालिबान सरकार के लिए बड़ा झटका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़