कोरोना वायरस का खौफ, सऊदी अरब करेगा सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित

saudi arab

कोरोना वायरस से बचने के लिए सऊदी अरब ने दो सप्ताह के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने का फैसला किया है।सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी ने गृह मंत्रालय के एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से बताया कि रविवार से सभी उड़ानें रद्द की जाएंगी।

दुबई। सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के तहत दो हफ्ते तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के प्रवेश पर रोक लगाएगा। सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये (रविवार 15 मार्च से) दो सप्ताह के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के अधिकारियों ने शाही परिवार के 3 राजकुमारों को हिरासत में लिया

सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी ने गृह मंत्रालय के एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से बताया कि रविवार से सभी उड़ानें रद्द की जाएंगी। संयुक्त अरब अमीरात में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह दी है और अधिकारियों ने कहा कि कुछ संघीय कर्मचारी रविवार से दो हफ्ते तक घर से काम करना शुरू कर सकते हैं। अबु धाबी में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग ने सभी तय कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। खाड़ी देश भी दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की चपेट में हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का खौफ, इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल को सऊदी अरब ने कराया खाली

दुनियाभर में 130,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सऊदी अरब के निकटवर्ती देश ईरान में सबसे अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमित हैं। ईरान में 11,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 500 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़