कोरोना का खौफ, इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल को सऊदी अरब ने कराया खाली

corona-virus-saudi-arabia-empties-islam-s-holiest-site-for-germination
[email protected] । Mar 6 2020 1:14PM

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सऊदी अरब के शासन ने गुरुवार को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल को रोगाणुनाशन की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए खाली कर दिया।अधिकारी ने इस कदम को अप्रत्याशित बताया। बुधवार को सऊदी शासन ने अपने नागरिकों और निवासियों के लिए उमरा तीर्थयात्रा रोक दी थी।

मक्का (सऊदी अरब)। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सालभर चलने वाली उमरा तीर्थयात्रा को रद्द करने के बाद एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए सऊदी अरब के शासन ने गुरुवार को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल को रोगाणुनाशन की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए खाली कर दिया।

इसे भी पढ़ें: घातक होता जा रहा है कोरोना वायरस, चीन में मरने वालों की संख्या पहुंची 3000 के पार

सरकारी टेलीविजन पर काबा के इर्द-गिर्द खाली जगह की अद्भुत तस्वीरें दिखाई गईं। मक्का की मस्जिद के भीतर काले रंग का ढांचा काबा अमूमन हजारों तीर्थयात्रियों से घिरा रहता है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से ब्रिटेन में पहली मौत, मरीजों की संख्या 100 के पार

सऊदी अरब के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से उठाया गया है लेकिन मस्जिद के ऊपरी तल को अभी तक खुला रखा गया है। अधिकारी ने इस कदम को अप्रत्याशित बताया। बुधवार को सऊदी शासन ने अपने नागरिकों और निवासियों के लिए उमरा तीर्थयात्रा रोक दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़