ट्रंप ने PM मोदी को बताया अपना अच्छा दोस्त, कहा- भारत में अच्छे बीते 2 दिन

donald trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दो दिन के भारत यात्रा पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके ‘‘बहुत अच्छे’’ मित्र हैं। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत में बहुत अच्छा वक्त रहा। दो दिन शानदार बीते और मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं।’’

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले महीने की गई भारत यात्रा पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके ‘‘बहुत अच्छे’’ मित्र हैं और भारत में उनके दो दिन शानदार बीते।

इसे भी पढ़ें: प्रिंस चार्ल्स समेत डोनाल्ड ट्रंप ने अपनाया नमस्ते स्टाइल, बोले- हाथ नहीं मिलाएंगे

ट्रम्प ने 24 से 25 फरवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा की थी। उनके साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प और उच्चाधिकार प्राप्त प्रतिनिधिमंडल भी गया था। वे अहमदाबाद, आगरा और नयी दिल्ली गए थे।

इसे भी पढ़ें: खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में आईं कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत में बहुत अच्छा वक्त रहा। दो दिन शानदार बीते और मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने लोगों के मित्र हैं क्योंकि जब मैं उस स्टेडियम में था तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वह अद्भुत कार्यक्रम था। मुझे उनके साथ रहना बहुत अच्छा लगा।’’ राष्ट्रपति ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमने हर किसी मुद्दे के बारे में बात की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़