खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में आईं कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी
कोरोना वायरस की चपेट में अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी आ गई हैं। इस की जानकारी कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं।’’
ओटावा। महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के प्रकोप से दुनियाभर में आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी बच नहीं पा रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित पाई गई हैं।इसके अलावा ईरान के प्रमुख नेता के एक मुख्य सलाहकार में कोरोना वायरस के ‘‘हल्के लक्षण’’ पाए जाने के बाद उन्हें अलग रखा गया है।
वहीं, एक शीर्ष सहायक के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की भी जांच की गई है।कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं।’’
I have some additional news to share this evening. Unfortunately, the results of Sophie’s COVID-19 test are positive. Therefore, she will be in quarantine for the time being. Her symptoms remain mild and she is taking care of herself and following the advice of our doctor.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) March 13, 2020
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बर्बाद हो जाएगी अर्थव्यवस्था: राहुल गांधी
इसमें कहा गया है, ‘‘चिकित्सा परामर्श के बाद वह कुछ समय तक अलग रहेंगी। वह ठीक हैं और सभी तरह की एहतियात बरत रही हैं तथा उनके लक्षण हल्के हैं। प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं। एहतियातन तौर पर और डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा।’’
बोलसोनारो के बेटे एडुआर्डो बोलसोनारो ने टि्वटर पर कहा, ‘‘राष्ट्रपति बोलसोनारो की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई है और हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं।’’यह खबर तब आई है जब बोलसोनारो के संचार प्रमुख फैबियो वाजगार्टन गत सप्ताहांत अमेरिकी की यात्रा के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। अमेरिका की यात्रा के दौरान दोनों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी।
इसे भी पढ़ें: इटली में कोरोना वायरस का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 1,000 के पार पहुंची
वाजगार्टन ने ट्रम्प के बगल में खड़े होकर फोटो खिंचवाई थी लेकिन ट्रम्प ने कहा कि वह ‘‘चिंतित नहीं’’ हैं और व्हाइट हाउस ने कहा कि उन्हें जांच की जरूरत नहीं है।ट्रम्प की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रीशम ने एक बयान में कहा कि उन्हें इस समय जांच कराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अमेरिकी सरकार के दिशा निर्देशों में उन लोगों की जांच करने की सिफारिश नहीं की गई है जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। दूसरी ओर, ईरान के प्रमुख नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के सलाहकार अली अकबर वेलायती में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें अलग रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का डर, डोनाल्ड ट्रम्प ने रैलियों से बनाई दूरी
इस बीच, न्यूयॉर्क में फिलीपीन की एक राजनयिक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है जो शहर में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में इस विषाणु का पहला मामला है।सूत्रों ने बताया कि सोमवार को आखिरी बार संयुक्त राष्ट्र आने वाली राजनयिक में अगले दिन इस संक्रमण के लक्षण देखे गए और वह डॉक्टर के पास गईं।फिलीपीन मिशन ने बृहस्पतिवार को एक पत्र में कहा, ‘‘उन्हें जानकारी दी गई है कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। आज से फिलीपीन मिशन को बंद कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों को अपने आप को अलग रखने को कहा गया है।’’
इसे भी देखें- कोरोना वायरस से घबराएं नहीं मानें डॉक्टर की सलाह
अन्य न्यूज़