लैम्बोर्गिनी खरीदने की जिद में 5 साल का बच्चा SUV लेकर घर से निकला...
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वो उस वक्त हैरान हो गए जब उन्होंने पांच साल के बच्चे को गाड़ी चलाते हुए देखा। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की गाड़ी के सिलसिले में अपनी मां के साथ बहस हो गई थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वो उस वक्त हैरान हो गए जब उन्होंने पांच साल के बच्चे को गाड़ी चलाते हुए देखा। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की गाड़ी के सिलसिले में अपनी मां के साथ बहस हो गई थी। जिसके बाद वह घर से एसयूवी (SUV) लेकर निकल गया।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में चीन रिसर्चर की हत्या, कोरोना वायरस पर कर रहा था महत्वपूर्ण काम
लैम्बोर्गिनी खरीदना चाहता था बच्चा
दरअसल, बच्चा अपनी मां से लैम्बोर्गिनी खरीदने की जिद कर रहा था लेकिन उसकी मां ने उसे साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद बच्चा तीन डॉलर लेकर घर से कैलिफोर्निया की तरफ निकल गया। तीन डॉलर यानी की 227 रुपये लेकर बच्चा लैम्बोर्गिनी खरीदने के लिए कैलिफोर्निया जा रहा था। तभी अचानक से पुलिसकर्मी की नजर गाड़ी पर पड़ी और उन्होंने एसयूवी को रुकवाया।
पुलिस अफसर जब गाड़ी के साइड में पहुंचे तो उन्हें वहां पर कोई नहीं दिखा। जब उन्होंने अंदर झांका तो एक बच्चा दिखाई दिया। जिसे देखकर पुलिस अफसर हैरान हो गए। विभाग द्वारा जारी किए गए वीडियो में गाड़ी हाईवे पर अन्य वाहनों के बीच फंसती हुई दिखाई दे रही थी। जिसके बाद कार को रुकवाया गया।
इसे भी पढ़ें: कोविड- 19: पुलिस के साथ दुर्व्यवहार के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को सात माह की कैद
यहां की ट्रैफिक पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया है। हालांकि, उन्होंने बच्चे का चेहरा और नाम को गुप्त ही रखा है।
A five-year-old driving a car was stopped on a U.S. highway by a trooper. The boy had left home in his parents' vehicle after arguing with his mother, who had told him she would not buy him a Lamborghini https://t.co/63IkW2YHK9 pic.twitter.com/rfTWQmwf8f
— Reuters (@Reuters) May 6, 2020
अन्य न्यूज़