Brazil Plane Crash । अमेजन वर्षा वन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, 14 लोगों की मौत, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

Brazil Plane Crash
Screenshot Of Viral Video

स्थानीय मीडिया ने बताया कि ‘एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी’ विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में उतरने का प्रयास करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रियो डी जिनेरियो। ब्राजील के अमेजन वर्षा वन में शनिवार को एक छोटे यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई। अमेजोनास प्रांत के गवर्नर विल्सन लीमा ने यह जानकारी दी। लीमा ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुझे बार्सिलोस में हुए विमान हादसे में 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख है।’’ स्थानीय मीडिया ने बताया कि ‘एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी’ विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में उतरने का प्रयास करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसे भी पढ़ें: किम जोंग ने रूस में परमाणु हमला करने में सक्षम बम वर्षक विमान और युद्धपोत देखे

मीडिया के मुताबिक, विमान में सवार यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे। ‘ग्लोबो’ टेलीविजन नेटवर्क की ओर से साझा किए गए वीडियो फुटेज में विमान का मलबा कीचड़ में पड़ा दिख रहा है और इसका अगला हिस्सा हरे पत्तों से ढका हुआ है, जिसके पास 20-25 लोग छाते लिए खड़े नजर आ रहे हैं। ब्राजीलियाई वायु सेना ने एक बयान में बताया कि उसने मनौस से एक दल भेजा है, ताकि दुर्घटना के संबंध में ऐसी जानकारी एवं साक्ष्य एकत्र किए जा सकें, जो जांच में मददगार हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़