Sudan के पश्चिमी दारफूर प्रांत में हुई हिंसा में 14 की मौत

Sudan violence
प्रतिरूप फोटो
Twitter

दारफूर में शरणार्थियों के शिविर में सहायता करने वाले स्थानीय संगठन के प्रवक्ता एडम रीगल ने कहा कि व्यापारी की हत्या के बाद अरबी और अफ्रीकी कबायली समूहों के बीच संघर्ष शुरू हो गया और लूटपाट हुई।

काहिरा। सूडान के दारफूर क्षेत्र में पिछले तीन दिन में हुई हिंसा में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। इस क्षेत्र में लंबे वक्त से अशांति फैली हुई है। स्थानीय कार्यकर्ता आदम हारून ने मंगलवार को बताया कि अरब बंदूकधारियों ने दूरस्थ शहर फूर बारंगा में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद पश्चिमी दारफूर प्रांत में रविवार को संघर्ष भड़क गया। दारफूर में शरणार्थियों के शिविर में सहायता करने वाले स्थानीय संगठन के प्रवक्ता एडम रीगल ने कहा कि व्यापारी की हत्या के बाद अरबी और अफ्रीकी कबायली समूहों के बीच संघर्ष शुरू हो गया और लूटपाट हुई। हारून ने बताया कि हिंसा मंगलवार को भी जारी थी तथा मृतक संख्या में इज़ाफा हो सकता है। पश्चिमी दारफूर के गवर्नर ने सोमवार को दो हफ्ते के लिए आपातकाल घोषित कर दिया और पूरे राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया।

इसे भी पढ़ें: US: इंडियाना शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग

इससे पहले मार्च के अंत में पश्चिमी दारफूर में हुए संघर्षों में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी। पिछले साल अक्टूबर में ब्लू नील प्रांत में हुई हिंसा में 170 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। सूडान में 2021 में जनरल अब्देल-फतेह बुरहान की अगुवाई में किए गए सैन्य तख्तापलट के बाद ही अराजकता की स्थिति है। सूडान में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि वोल्कर पर्थेस की हत्या किए जाने की मांग कर रहे एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को इस पर गहरी चिंता जताई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़