हॉलीवुड स्टार एंजेला लैंसबरी ने नींद में ली अंतिम सांस, जिप्सी-गैसलाइट जैसी फिल्मों में निभाया है दमदाकर किरदार

angela lansbury
Creative Commons licenses

'मर्डर, शी रोट' जैसी फिल्मों में दमदार रोल निभाने वाली अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी का मंगलवार को लॉस एंजिलिस स्थित उनके घर में निधन हो गया है। उनके निधन के समय उनकी उम्र 96 वर्ष थी। निधन की जानकारी उनके बच्चों ने बयान जारी कर दी है। उनके निधन की सूचना से हॉलीवुड जगत में शोक है।

न्यूयॉर्क। ब्रिटिश अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी का मंगलवार को लॉस एंजिलिस स्थित उनके घर में 96 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बच्चों ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, लैंसबरी ने अपने 97वें जन्मदिन से पांच दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 16 अक्टूबर 1925 को लंदन में पैदा हुई थीं।

लैंसबरी को ‘मेम’, ‘जिप्सी’, ‘गैसलाइट’, ‘द पिक्चर ऑफ द डोरियन ग्रे’ और ‘द मंचूरियन कैंडिडेट’ जैसी फिल्मों और धारावाहिक ‘मर्डर, शी रोट’ में निभाए दमदार किरदारों के लिए जाना जाता था। ‘ब्रॉडवे’ शृंखला की फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए वह पांच टोनी पुरस्कार जीतने में सफल रही थीं।

मिला था लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी नवाजा गया था। लैंसबरी को उनके करियर की शुरुआती तीन फिल्मों में से दो - ‘गैसलाइट’ (1945) और ‘द पिक्चर ऑफ डोरियन ग्रे’ (1946) के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड की खातिर नामांकित किया गया था। 1962 में प्रदर्शित ‘द मंचूरियन कैंडिडेट’ के लिए उन्हें तीसरी बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़