ठाणे में अवैध तरीके से रह रहीं पांच बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार
सूचना के आधार पर मीरा भयंदर-वसई विरार अपराध शाखा के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ के जवानों ने मंगलवार को मीरा रोड और नया नगर इलाकों में दो आवासीय परिसरों पर छापे मारे।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध तरीके से रह रहीं पांच बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोपनीय सूचना के आधार पर मीरा भयंदर-वसई विरार अपराध शाखा के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ के जवानों ने मंगलवार को मीरा रोड और नया नगर इलाकों में दो आवासीय परिसरों पर छापे मारे।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक समीर अहिरराव ने बताया कि उन्होंने महिलाओं से संवाद के लिए दुभाषियों की मदद ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मीरा रोड से दो बांग्लादेशी महिलाओं और नया नगर से तीन अन्य को पकड़ा जहां वे काम के सिलसिले में आई थीं।
अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मीरा रोड और नया नगर पुलिस थानों में विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत दो प्राथमिकियां दर्ज की गयीं।
अन्य न्यूज़