हैदराबाद के रियल एस्टेट क्षेत्र में 29 प्रतिशत की वृद्धि: रेवंत रेड्डी

 Revanth Reddy
ANI

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के बुनियादी ढांचे को पूरी तरह विकसित करने के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है और उन्होंने भाजपा नेता से पूछा कि वह केंद्र से कितनी धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि ‘नकारात्मक प्रचार’ के बावजूद हैदराबाद के रियल एस्टेट क्षेत्र में इस साल अप्रैल से नवंबर तक लगभग 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पिछले साल इस समय राज्य में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार थी। नगर प्रशासन और शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद रेवंत रेड्डी ने केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी को ‘चुनौती’ दी कि अगर वह वास्तव में ‘ईमानदार’ हैं तो राज्य के विकास के लिए केंद्र से धन लेकर आएं।

उन्होंने कहा, “हैदराबाद में रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रभावित होने का दावा करने वाले नकारात्मक प्रचार के बावजूद मैं तेलंगाना के लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि एक अप्रैल, 2024 से 30 नवंबर, 2024 तक इस क्षेत्र में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह हैदराबाद के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के बुनियादी ढांचे को पूरी तरह विकसित करने के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है और उन्होंने भाजपा नेता से पूछा कि वह केंद्र से कितनी धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।

रेवंत रेड्डी ने यह भी चेतावनी दी कि हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी एवं संरक्षण एजेंसी (हाइड्रा) उन लोगों के लिए बुरा सपना बन जाएगी, जिन्होंने ‘नालों’ और झीलों पर अतिक्रमण किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़