Health Tips: सीने में जमे बलगम को आसानी से निकाल देगा ये देसी काढ़ा, जल्द मिलेगा आराम

Health Tips
Creative Commons licenses

अगर सीने में जमे बलगम के कारण आपको सांस लेने में मुश्किल आ रही है और आपका खांस-खांसकर आपका बुरा हाल हो गया है। तो दादी-नानी मां का देसी काढ़ा आपकी सहायता कर सकता है।

पूरे देश में इन दिनों सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लगातार पारा गिर रहा है और गिरते पारे के साथ खांसी और सर्दी-जुकाम जैसी समस्या बढ़ती जा रही है। सर्दियों के मौसम में सीने में बलगम जमने की समस्या हो जाती है। इसकी वजह से खांसी और कई बार सांस लेने में भी मुश्किल होती है। सीने में जमे बलगम की वजह से कई बार नींद का आना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार खांस-खांसकर सीने और पसलियों में दर्द भी होने लगता है। वैसे तो ठंड बढ़ने पर यह समस्या काफी आम होती है। लेकिन इस पर समय रहते ध्यान देना जरूरी होता है। वरना आपकी मुश्किल और भी बढ़ सकती है।

बता दें कि सीने में जमा बलगम, गले का इंफेक्शन और सर्दी-खांसी कई बार निमोनिया का रूप ले लेती है। इसलिए इस पर समय रहते ध्यान देना चाहिए। सीने में जमे बलगम के कारण आपको सांस लेने में मुश्किल आ रही है और खांस-खांसकर आपका बुरा हाल हो गया है, तो दादी-नानी मां का देसी काढ़ा आपकी सहायता कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: Womens Health: यूट्रस को देना चाहती हैं मजबूती तो पिएं ये चाय, प्रेग्नेंसी की बढ़ती है संभावना

देसी काढ़ा की सामग्री

मुलेठी- आधा इंच

अदरक- आधा इंच

लौंग- 4-5

काली मिर्च- 5-6

बनाने की विधि

सबसे पहले इन सभी चीजों को पानी में डालकर तब तक उबालें, जब तक इसका रंग न बदलने लगे।

अब इसको छान लें और रूम टेम्परेचर पर आने दें।

फिर इसमें शहद मिक्स कर लें।

इसके बाद आप दिन में दो बार इसका सेवन कर सकती हैं।

नानी मां का यह देसी काढ़ा

बता दें कि मुलेठी और शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। यह सीने में जमे बलगम को पतला करता है और उसको आसानी से बाहर निकालने में सहायता करता है।

मुलेठी में ब्रोन्कोडायलेटर गुण पाए जाते हैं। यह पुरानी से पुरानी खांसी को दूर करने में सहायक है और छाती में जमे बलगम और गले की खराश को दूर करने में भी असरदार है। यह काढ़ा खांसी और जुकाम को कम कर सकता है।

इस काढ़े की तासीर गर्म होती है और सर्दियों में इसका सेवन करना काफी फायदेमंद होता है।

एक्सपर्ट की मानें, तो अगर आपको लगातार खांसी की समस्या है या गला सूख रहा है। तो सोते समय इस काढ़े का सेवन जरूर करना चाहिए।

अदरक में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। बलगम को बाहर निकालने में सहायता कर सकते हैं।

खांसी, फ्लू, सर्दी, बदन दर्द और बलगम की समस्या से निजात पाने में यह काढ़ा काफी फायदेमंद है।

लौंग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है। यह गले की खराश और दर्द को कम कर सकता है।

लौंग और काली मिर्च छाती में गर्माहट पैदा करने का काम करती है। इससे फेफड़ों में जमा बलगम आसानी से बाहर निकल जाता है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़