सिगरेट की लत से हैं परेशान तो आजमाएं ये आसान उपाय, धूम्रपान छोड़ने में मिलेगी मदद

smoking

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, धूम्रपान छोड़ने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है और इस दौरान इस तरह की समस्या होना आम बात है। इसलिए आपको एकदम की बजाए धीरे-धीरे सिगरेट छोड़ने की सलाह दी जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिनकी मदद से आपको धूम्रपान छोड़ने में मदद मिलेगी।

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि धूम्रपान करना हमारी सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है। लेकिन कई लोग चाहकर भी अपनी धूम्रपान की आदत नहीं छोड़ पाते हैं। कई लोग इस आदत से छुटकारा पाने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन स्मोकिंग छोड़ने से उन्हें वजन बढ़ना, नींद न आना, कमजोरी आना, भूख, गुस्सा, तनाव होना और किसी कार्य में ध्यान न लगना या फिर बैचेनी महसूस होने जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं।इस डर की वजह से वे चाह कर भी धूम्रपान करना नहीं छोड़ पाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, धूम्रपान छोड़ने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है और इस दौरान इस तरह की समस्या होना आम बात है। इसलिए आपको एकदम की बजाए धीरे-धीरे सिगरेट छोड़ने की सलाह दी जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिनकी मदद से आपको धूम्रपान छोड़ने में मदद मिलेगी - 

इसे भी पढ़ें: बेहद आम हो गई हैं ये 5 जानलेवा बीमारियाँ, आधुनिक लाइफस्टाइल से स्वास्थ्य पर हो रहा है यह असर

दालचीनी

अगर आप स्मोकिंग की आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आपको जब भी सिगरेट की तलब लगे तो आप दालचीनी का एक टुकड़ा अपने मुँह में रख लें। इससे धीरे-धीरे आपकी स्मोकिंग की लत छूट जाएगी। 

अजवाइन

अजवाइन की मदद से भी आप अपनी स्मोकिंग की लत से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए जब भी आपका सिगरेट पीने का मन करे तो आप अजवाइन को अपने मुँह में रख लें। अजवाइन के बीज चबाने से आपको स्मोकिंग की आदत छोड़ने में मदद मिलेगी। 

शहद

अगर आप सिगरेट जो लत छोड़ना चाहते हैं तो ऐसे में शहद का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। शहद में विटामिन, एंजाइम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो धूम्रपान की लत छोड़ने में मददगार साबित हो सकते हैं। स्मोकिंग की आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शहद का सेवन करें। 

इसे भी पढ़ें: खुद को फिट रखने के लिए दौड़ना किया है शुरू, तो इन बातों का रखें ध्यान

अश्वगंधा और शतावरी

अश्वगंधा और शतावरी बहुत ही कारगर जड़ी बूटियां हैं, जिनका इस्तेमाल आयुर्वेद में कई रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। धूम्रपान करने से शरीर में कई विषाक्त पदार्थों का जमाव होने लगता है। ऐसे में अश्‍वगंधा और शतावरी जैसी जड़ी बूटियों से शरीर से इन जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है।

- प्रिया मिश्रा

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़