हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए करें यह एक्सरसाइज

blood pressure
मिताली जैन । Jul 22 2020 4:14PM

वॉक करना एक बेहद अच्छी एक्सरसाइज होती है। हाई बीपी को कंट्रोल करने में भी ब्रिस्क वॉक करना बेहद लाभदायक होता है। एक स्टडी के अनुसार, दिन में दस मिनट तेजी से चलने पर ब्लड प्रेशर को आसानी से रेग्युलेट किया जा सकता है।

आज के समय में ब्लड प्रेशर की समस्या बेहद आम होती जा रही है। जब किसी व्यक्ति को हाई बीपी की समस्या होती है तो ऐसे में अधिकतर लोग सिर्फ और सिर्फ दवाइयों पर ही निर्भर हो जाते हैं। यकीनन दवाइयों की मदद से आप अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स को आसानी से हैंडल कर सकते हैं। लेकिन अगर एक्टिव लाइफस्टाइल को अपनाया जाए तो इससे कई हेल्थ समस्याएं खुद ब खुद ही हल हो जाती है। बीपी की प्रॉब्लम को भी एक्टिव लाइफस्टाइल के जरिए हराया जा सकता है। ऐसी कई एक्सरसाइज हैं जो हाई बीपी को कंट्रोल करने मदद करती हैं। तो चलिए जानते हैं इन एक्सरसाइज के बारे में−

इसे भी पढ़ें: इन आसान आयुर्वेदिक उपायों से कंट्रोल करें हाई ब्लड प्रेशर

ब्रिस्क वॉक

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि वॉक करना एक बेहद अच्छी एक्सरसाइज होती है। हाई बीपी को कंट्रोल करने में भी ब्रिस्क वॉक करना बेहद लाभदायक होता है। एक स्टडी के अनुसार, दिन में दस मिनट तेजी से चलने पर ब्लड प्रेशर को आसानी से रेग्युलेट किया जा सकता है। अगर नियमित रूप से वॉक किया जाए तो इससे धीरे−धीरे स्टेमिना बढ़ता है और वजन कम होता है। वजन के नियंत्रित होने से भी बीपी से जुड़े खतरे कम होते हैं।

साइकिलिंग

अगर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए एक्सरसाइज की बात हो तो आपको साइकिलिंग को भी अपने एक्सरसाइज रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। साइकिलिंग करने से ना सिर्फ आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट अप होता है और शरीर में रक्तचाप भी नियंत्रित होता है।

वेट ट्रेनिंग

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि वेट ट्रेनिंग या वेट लिफ्टिंग वास्तव में ब्लड प्रेशर को कम करने में सहायक है। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करने से अस्थायी रूप से रक्तचाप का स्तर बढ़ता है, लेकिन यह आपकी ऑवरऑल फिटनेस को बेहतर बनाने में मददगार है। जिससे आपके रक्तचाप में भी सुधार होता है।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या होती है ब्लड प्रेशर रीडिंग और इसे कैसे नापें

स्विमिंग

एक स्टडी के अनुसार, रक्तचाप को नियंत्रित करने में व्यायाम बेहद मददगार साबित हो सकता है। अगर आप हर दिन महज 40 मिनट स्विमिंग करते हैं तो इससे आपका रक्तचाप नियंत्रित होता है। वैसे स्विमिंग सिर्फ आपके ब्लड प्रेशर को ही रेग्युलेट नहीं करता, बल्कि इससे आपका वजन कम होता है, साथ ही यह आपके स्टेमिना और मेटॉबालिज्म को भी बेहतर बनाता है। यह एक फुल बॉडी एक्सरसाइज है जो आपके शरीर के साथ−साथ मन को भी हेल्दी बनाने में मददगार है।

मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़