Health Tips: एक्सपर्ट्स की सलाह के बिना रोजाना न करें इस चाय का सेवन, सेहत पर पड़ सकता है भारी

Health Tips
Creative Commons licenses

हर भारतीय किचन में आपको कई ऐसे मसाले मिल जाएंगे, जो सेहत संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं। ऐसे में अगर आप मेथी दाने की बात करते हैं तो इससे सेहत को कई फायदे मिलते हैं। मेथी की चाय सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।

हर भारतीय किचन में आपको कई ऐसे मसाले मिल जाएंगे, जो सेहत संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं। स्किन को ग्लोइंग बनाने से लेकर डाइजेशन तक हमारे किचन में कई तरह के नुस्खे मौजूद होते हैं। अजवाइन, मेथी, जीरा और दालचीनी आदि कई ऐसे मसाले हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने में हमारी मदद करते हैं। लेकिन इसके लिए इन मसालों के सही इस्तेमाल का तरीका पता होना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आपको इनके इस्तेमाल के तरीके के बारे में नहीं पता होगा, तो आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

ऐसे में अगर आप मेथी दाने की बात करते हैं तो इससे सेहत को कई फायदे मिलते हैं। मेथी की चाय सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। कई हेल्थ कंडीशन्स में मेथी की चाय पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि क्या रोजाना मेथी की चाय का सेवन सही है या नहीं। तो बता दें कि यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मेथी की चाय आपकी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है।

इसे भी पढ़ें: Baby Diet: 6 महीने के बच्चे को खिलाना चाहिए ऐसा खाना, शरीर को मिलेगा भरपूर पोषण

इस चाय के फायदे

कई बीमारियों में मेथी दाने की चाय आपको फायदा पहुंचा सकती है। बता दें कि मेथी दानों में प्रोटीन, कार्ब्स, फैट, आयरन, फाइबर और मैग्नीशियम पाया जाता है। इस चाय के सेवन से डाइजेशन सुधारने, ब्लड शुगर को मैनेज करने और जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है। इसे बनाने के लिए 1 टीस्पून मेथी दानों को आधा कप पानी में उबाल लें। अच्छे से उबालने के बाद इसे छान लें। इस चाय को पीना लाभकारी होता है। लेकिन चाय के सेवन के दौरान इसकी मात्रा का ख्याल रखना जरूरी है। मेथी दानों का सेवन सीमित मात्रा में ही फायदेमंद होता है।

रोजाना पी सकते हैं मेथी दाने की चाय

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मेथी दाने की चाय फायदेमंद होती है। लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसका रोजाना सेवन सही है या नहीं, यह व्यक्ति की सेहत पर निर्भर करता है। कुछ हेल्थ कंडीशन में मेथी दाने की चाय रोजाना पीने की सलाह दी जाती है, तो वहीं कुछ हेल्थ कंडीशन में इसका रोजाना सेवन सही नहीं माना जाता है। इसलिए मेथी दाने की चाय को रोजाना पीने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करनी चाहिए। क्योंकि कई लोगों को इस चाय से एलर्जी होती है। 

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़