IPL 2025: CSK की हार के बाद एमएस धोनी पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर किया जा रहा लगातार ट्रोल

न्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 25 रन से हार झेलनी पड़ी है। सीएसके की ये लगातार तीसरी हार है। वहीं सीएसके की हार के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
आईपीएल का 18वां सीजन अब तक पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा नहीं रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 25 रन से हार झेलनी पड़ी है। सीएसके की ये लगातार तीसरी हार है। वहीं सीएसके की हार के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
धोनी इस मुकाबले में सातवें नंबर पर उतरे और 26 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है। सीएसके ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 184 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 74 रनों पर पांच गंवा दिए थे। ऐसे में धोनी 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। धोनी से फैंस को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन वह रंग में नजर नहीं आए। उन्होंने विजय शंकर के साथ छठे विकेट के लिए 84 रन की अटूट साझेदारी की।
दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद चेपॉक स्टेडियम में पहली बार जीत हासिल की है। सीएके द्वारा इस शर्मिंदगी का सामना करने पर उनके फैंस भड़क गए। 43 वर्षीय धोनी को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
Mahendra Singh Dhoni should retire now, it has been a long time since he has been playing, some new player should be given a chance .....🔥🔥🔥#DhoniRetirement#MSDhoni #CSKvsDC #DCvsCSK pic.twitter.com/9IMGDZ7ti3
— 💘 Sunita Jorwal💘✨🚩 (@sainibrand7062) April 5, 2025
अन्य न्यूज़