NPS Vatsalya Yojana क्या है? इससे किसे फायदा मिलेगा?

NPS Vatsalya Yojana
ANI
कमलेश पांडे । Oct 7 2024 12:51PM

एनपीएस वात्सल्य स्कीम एक ऐसी सरकारी योजना है, जिसके तहत कोई भी सजग अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं और इसी के मार्फ़त उनके भविष्य के लिए कुछ निवेश कर सकते हैं।

हरेक सजग माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं और उनके स्वर्णिम भविष्य के वास्ते तरह-तरह के निवेश करते रहते हैं। लिहाजा, लोगों की इस कमजोरी का फायदा उठाने और बच्चों के सुखद भविष्य के वास्ते एक ठोस उपाय करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत 18 सितंबर को 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना लॉन्च किया है। जिसके तहत माता-पिता या कोई अभिभावक अपने बच्चे के लिए पेंशन खाता खोलकर उनके बेहतर भविष्य के लिए योगदान दे सकेंगे। मोदी सरकार की इस नेक पहल की हर किसी ने सराहना की है।

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा समय तक अपने पद पर आरूढ़ रहने वाली केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत महीने एनपीएस वात्सल्य योजना की आधिकारिक रूप से शुरुआत कर डाली है। उन्होंने एनपीएस वात्सल्य स्कीम में निवेश के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी अनावरण किया। साथ ही, नए रजिस्टर्ड बच्चों को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (PRAN) कार्ड भी प्रदान किये। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना का प्रबंधन पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा किया जाएगा। इस बाल आकर्षक पेंशन योजना का लाभ 18 साल से कम उम्र के बच्चों को ही मिलेगा। उल्लेखनीय है कि यह योजना केंद्रीय बजट 2024 में उनके ही द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप है। जिसके बारे में हमलोग यहां पर विस्तारपूर्वक बात करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: सुभद्रा योजना क्या है? इससे महिलाएं कैसे लाभान्वित होंगी?

समझिए, आखिर क्या है एनपीएस वात्सल्य योजना? 

एनपीएस वात्सल्य स्कीम एक ऐसी सरकारी योजना है, जिसके तहत कोई भी सजग अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं और इसी के मार्फ़त उनके भविष्य के लिए कुछ निवेश कर सकते हैं। इसलिए समझा जा रहा है कि इस लोकलुभावन योजना का मुख्य उद्देश्य 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बचत को बढ़ावा देना और उनके भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना है। कहने का तातपर्य यह कि इस योजना के तहत माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे के रिटायरमेंट फंड के लिए बचत शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इस योजना के तहत बच्चे के नाम से हर साल कम से कम 1000 रुपये से खाता खोला जा सकता है। हालांकि, इस खाते में अधिकतम निवेश के लिए कोई लिमिट नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वर्तमान एनपीएस की तरह ही कार्य करता है। आर्थिक मामलों के जानकार बताते हैं कि एनपीएस वात्सल्य योजना भारत की भावी पीढ़ियों को एक स्थिर और स्वतंत्र वित्तीय भविष्य देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जिसके लिए लोग नरेंद्र मोदी सरकार को सदैव याद रखेंगे।

# ये हैं एनपीएस वात्सल्य योजना नियम 

एनपीएस वात्सल्य योजना का लाभ उठाने के लिए विधिक रूप से पात्र होना जरूरी है। 

पहला, इसके लिए व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए। कोई भी माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों, जिनकी उम्र 3 से 18 साल के बीच हो, के नाम पर एनपीएस खाता खोल सकते हैं। यह बात दीगर है कि एक बच्चे के लिए केवल एक ही खाता खोला जा सकता है। इसके लिए आपको एनपीएस वात्सल्य योजना अंतर्गत बच्चों के नाम पर निवेश करने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। यह काम आप कैसे कर पाएंगे, इसके लिए मैं आगे चरणबद्ध तरीके यानी स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के बारे में बता रहा हूँ, जिससे आप आसानी से अपना एनपीएस खाता खोल सकते हैं।

दूसरा, बच्चे की उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

तीसरा, उसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड भी होना चाहिए। चौथा, यदि बच्चे के 18 साल के होने से पहले यदि खाते से पैसे निकालने हों, तो यह कुछ विशेष परिस्थितियों में आंशिक निकासी की अनुमति भी देता है। इससे उसका कोई काम रुकेगा नहीं, क्योंकि आड़े वक्त पर पैसे मिल जाएंगे।

# जानिए, खाता खोलने की क्या है ऑनलाइन प्रक्रिया

सबसे पहले, आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की वेबसाइट https://www.npscra.nsdl.co.in/ पर जाना होगा। फिर होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नाम का एक टैब दिखाई देगा, जिस पर आप क्लिक करें। ऐसा करते ही आपको रजिस्टर विथ आधार कार्ड और रजिस्टर विथ पैन कार्ड नाम के दो विकल्प दिखाई देंगे। इसके दृष्टिगत  रजिस्टर विथ आधार कार्ड का विकल्प चुनें। फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी जनरेट करें। फिर बटन पर क्लिक करें। इससे आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इसे देखकर अपना ओटीपी दर्ज करें और फिर वेरीफाई बटन पर क्लिक करें। 

यहां पर आपको यह गौर करना होगा कि आधार नम्बर से जुड़ी आपकी कुछ जानकारी पहले से ही भरी होगी। लिहाजा आपको कुछ अलग से जानकारी, जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता आदि भरने होंगे। फिर अपने हस्ताक्षर का एक स्कैन किया हुआ फोटो कॉपी अपलोड करना होगा। ततपश्चात अपनी पसंद के भुगतान माध्यम से खाता खोलने के शुल्क का भुगतान करें। इस प्रकार से सफल भुगतान के बाद आपका एनपीएस खाता खुल जाएगा। उसके बाद आपको अपनी खाता संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे आपको हमेशा सुरक्षित रखना है।

# अब आप पसंद के अनुसार इक्विटी, डेट या मनी मार्केट में कर सकते हैं निवेश

आपका एनपीएस खाता खुलने के बाद अब आप अपने बच्चे के एनपीएस वात्सल्य योजना खाते में कम से कम 500 प्रति माह या 6,000 रुपये प्रति वर्ष जमा कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपनी पसंद के अनुसार इक्विटी, डेट या मनी मार्केट में निवेश कर सकते हैं। ऐसा करके आप जमा राशि पर कर लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि आपका बच्चा 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर अपने एनपीएस वात्सल्य योजना खाते से उक्त धनराशि निकाल सकता है। यही नहीं, आपका बच्चा 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पेंशन भी प्राप्त कर सकता है। इसलिए इस योजना का लाभ उठाने में विलम्ब मत कीजिए। इससे आपके बच्चों को भविष्य में वित्तीय सुरक्षा प्राप्त होगी।

देखा जाए तो नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में बच्चों के नाम पर निवेश करना एक अच्छा तरीका है, ताकि आप उनकी भविष्य की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। बता दें कि एनपीएस एक दीर्घावधि निवेश योजना (लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान) है, जिसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) द्वारा प्रबंधित किया जाता है। आपको पता है कि अब तक राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में कोई भी भारतीय नागरिक, चाहे वह निवासी हो या अनिवासी, अपना खाता खोल सकता था। इसके लिए आवेदन करने की तारीख को उसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए थी। साथ ही, उसे निर्धारित केवाईसी मानदंडों का पालन करना होता है। उल्लेखनीय है कि एनपीएस खाता जारी रखने की अधिकतम उम्र 75 साल होती थी, लेकिन जब एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत बच्चे के उम्र 18 साल हो जाएगी, तो यह स्कीम नियमित एनपीएस में बाय डिफॉल्ट चेंज हो जाएगी।

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़