Jaipur-Mumbai Train Shooting: 4 लोगों की हत्या करने वाला रेलवे पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त

Jaipur-Mumbai train
ANI
रेनू तिवारी । Aug 17 2023 10:59AM

31 जुलाई को जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक वरिष्ठ सहकर्मी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने वाले रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी (33) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

31 जुलाई को जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक वरिष्ठ सहकर्मी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने वाले रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी (33) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। चौधरी की बर्खास्तगी का आदेश 14 अगस्त को आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, मुंबई सेंट्रल द्वारा जारी किया गया था।

यह फैसला अदालत की उस टिप्पणी के बाद आया है कि कैसे आरोपी चेतन सिंह ने एक लक्षित हत्या में अपने वरिष्ठ, एएसआई टीकाराम मीना और तीन अन्य यात्रियों की हत्या कर दी। फिलहाल चेतन सिंह जेल में बंद हैं और न्यायिक हिरासत में हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने कसी कमर, MP, Chhattisgarh के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द हो सकता है

एफ की एक अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई है। आरपीएफ चेतन सिंह को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है, जिसके लिए आवेदक अदालत में है। आज सुनवाई के बाद आदेश आने की संभावना है। चेतन सिंह ने दो कोच डिब्बों और एक पेंट्री कार में हत्याओं को अंजाम दिया था, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। किसी बहस को लेकर उसने सबसे पहले कोच बी5 में अपने सीनियर एएसआई टीकाराम मीना की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर उसने उसी कोच के एक अन्य साथी यात्री को निशाना बनाया और पैसेज क्षेत्र में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें: Five lakh rupees से अधिक प्रीमियम वाली जीवन बीमा से प्राप्त राशि के लिये नियम तय

चेतन ने गोलीबारी जारी रखी और ट्रेन की पैंट्री कार में जाकर एक अन्य यात्री पर गोली चला दी। इसके बाद वह एस6 कोच की ओर बढ़ा और तीसरे यात्री को निशाना बनाया। जयपुर-मुंबई ट्रेन गोलीबारी की जांच के दौरान, बोरीवली सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने अपराध स्थल को फिर से बनाया और चेतन सिंह को भी उसी ट्रेन में ले आए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़