मूंगफली डीलर बनकर दिल्ली पुलिस ने 16 साल बाद हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

Delhi police
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Jul 31 2024 4:23PM

16 साल की तलाश के बाद, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अप्रैल 2008 में आनंद विहार थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

16 साल की तलाश के बाद, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अप्रैल 2008 में आनंद विहार थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश सीमा के पास एक गांव से गुप्त अभियान चलाकर देवेंद्र उर्फ ​​राम चंद्र को पकड़ा, जहां वह मूंगफली के खेत में मजदूर ठेकेदार के तौर पर काम कर रहा था।

पुलिस चंद्र की तलाश कर रही थी, जिसने अप्रैल 2008 में मुन्ना नामक व्यक्ति की पत्थर से हत्या कर दी थी। उसे उसी साल अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने Muharram के वीडियो को बताया 'डरावना', कहा- हिंदू पुरुष 'इस तरह की दुनिया में जीवित रहने के लिए युद्ध प्रशिक्षण' लें

जांच दल में शामिल उपनिरीक्षक विकास सोलंकी ने बताया, "हमें जानकारी मिली है कि चंद्र कई सालों से अपने गांव नहीं आया था। हालांकि, एक ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के महोबा में कहीं मूंगफली के खेतों में मजदूर के ठेकेदार के तौर पर काम कर रहा है।"

इसे भी पढ़ें: IAS Puja Khedkar पर UPSC का बड़ा एक्शन, CSE-2022 की उम्मीदवारी को किया रद्द, सभी परीक्षा में शामिल होने पर रोक

पुलिस ने मूंगफली के थोक व्यापारी बनकर चंदर को चूर बारा गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान चंदर ने अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसके परिवार और पीड़ित के बीच लंबे समय से चल रहे झगड़े के कारण उसने हत्या की। मुन्ना अपने गांव का दबंग था और देवेंद्र की मां को परेशान करता था। इसलिए उसके पिता और परिवार दिल्ली चले गए, लेकिन मुन्ना उनके पीछे दिल्ली चला गया और अपनी मां से झगड़ा करने लगा।

क्राइम ब्रांच (दिल्ली) के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने कहा गुस्से में आकर उसने और उसके पिता ने मुन्ना की हत्या कर दी, जिसके बाद दोनों घटनास्थल से भाग गए और महोबा चले गए, जहां देवेंद्र वर्तमान में मजदूर ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था। इंस्पेक्टर मनमीत मलिक के नेतृत्व में जांच दल में उपनिरीक्षक विकास सोलंकी, रितेश कुमार और जय कुमार के साथ कांस्टेबल योगेंद्र शामिल थे, जिनकी निगरानी सहायक पुलिस आयुक्त रमेश लांबा कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़