New Year पर लखनऊ में खेला गया खूनी खेल, कलयुगी बेटे ने मां और चार बहनों की कर दी हत्या

arrested
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 1 2025 10:38AM

आरोपी ने जिन लोगों को मारा है उसमें उसकी मां और चार बहनें शामिल है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरा लखनऊ शहर दहल गया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल की मौके पर एक बड़ी घटना घट गई है। नए साल के मौके पर राजस्थानी लखनऊ में पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में सभी महिलाएं हैं। इस घटना के बाद लखनऊ में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में आरोपी अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने अपने परिवार के पांच महिलाओं की हत्या करती है। आरोपी ने जिन लोगों को मारा है उसमें उसकी मां और चार बहनें शामिल है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरा लखनऊ शहर दहल गया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी मां अस्मा समेत बहन आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) को मौत के घाट उतार दिया है। 

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार बेटियां है जिनमें से दो नाबालिग है। दो की उम्र 18 और 19 वर्ष थी। 

 

इस कारण दिया हत्या को अंजाम

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कहा कि पारिवारिक कलह के कारण युवक ने अपनी मां और बहनों को मौत के घाट उतार दिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच भी जारी है। पोस्टमार्टम के बाद ही अधिक जानकारी सामने आएगी। वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे के हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि ये परिवार आगरा से ताल्लुक रखता है। लखनऊ के होटल शरणजीत में परिवार रुका था। होटल में कुल सात लोग रुके थे, जिसमें मां, चार बेटियां, बेटा और पति शामिल थे। यहां मां और चार बेटियों की हत्या की गई है, जिसके बाद आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके पिता अभी फरार है। पुलिस को जांच के बाद मां और बेटियों के शव बरामद हुए है। शवों के गले पर निशान बरामद हुए है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़