युवराज सिंह उतरे Rohit sharma और विराट कोहली के सपोर्ट में, कहा- BGT की हार छोटी, कोहिली-रोहित को टारगेट करना ठीक नहीं

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 7 2025 1:06PM

युवराज सिंह का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार से भी बड़ी निराशा न्यूजीलैंड के हाथों घर पर मिली हार थी। भले ही टीम इंडिया 3-1 से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारी है, लेकिन युवराज सिंह उनमें शामिल नहीं, जो कप्तान रोहित शर्मा और अनुभव विराट कोहली के फेल होने पर उनकी आलोचना कर रहे हैं।

भारत के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना समर्थन दिया है। साथ ही उनका मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार से भी बड़ी निराशा न्यूजीलैंड के हाथों घर पर मिली हार थी। भले ही टीम इंडिया 3-1 से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारी है, लेकिन युवराज सिंह उनमें शामिल नहीं, जो कप्तान रोहित शर्मा और अनुभव विराट कोहली के फेल होने पर उनकी आलोचना कर रहे हैं। पिछले 8 टेस्ट मैचों में भारत 6 मुकाबले हारा है, जबकि एक ही मैच टीम इंडिया जीत पाई है। इस वजह से टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए।

पिछली दोनों सीरीजों में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। इसको लेकर युवराज सिंह ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि, मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड से घर पर हारना ज्यादा दुखदायी है। क्योंकि वे अपने घर में 3-0 से हारे हैं। आप जानते हैं कि ये स्वीकार्य नहीं है। ये अभी भी स्वीकार्य है, क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत चुके हैं। इस बार आप हार गए। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया पिछले कई सालों से प्रभावशाली टीम रही है। ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल और वर्ल्ड कप फाइनल 2023 मेंजीता था। 

हालांकि, युवराज सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की पिछली उपलब्धियों को देखते हुए उनकी आलोचना करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अपने महान खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित के बारे में बात कर रहे हैं, हम उनके बारे में बहुत बातें कह रहे हैं, लेकिन लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है। वे इस समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। ठीक है वे हार गए, उन्होंने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। वे हमसे ज्यादा हर्ट हो रहे हैं। 

साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच और अपने साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर को लेकर युवी ने कहा कि, मुझे लगता है कि कोच के तौर पर गंभीर, चयनकर्ता के तौर पर अजीत अगरकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ये सभी इस समय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन समझ रखते हैं और उन्हें ये तय करना है कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट का क्या रास्ता होगा। 

पूर्व ऑलराउंडर ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखने वाले रोहित की तारीफ की और कहा कि, मुझे लगता है कि ये बहुत बड़ी बात है। मैंने पहले कभी नहीं देखा कि कप्तान का फॉर्म ठीक नहीं चल रहा हो और वह खुद बाहर चला गया हो। ये रोहित शर्मा की महानता है कि उन्होंने टीम को खुद से आगे रखा। मुझे लगताहै कि वह एक महान कप्तान हैं, चाहे जीत हो या हार, वह हमेशा एक महान कप्तान रहेंगे और उनकी कप्तानी में, हमने वर्ल्ड कप फाइनल खेला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़