काफी सुधार की जरूरत लेकिन इस जीत से हौसला मिलेगा: महमूदुल्लाह
मैच के बाद पुरस्कार समारोह में महमूदुल्लाह ने कहा, ‘‘हमें कई क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है, लेकिन मैं इस जीत से खुश हूं। देश के लिए जीतना सबसे महत्वपूर्ण बात है और मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रशंसक खुश होंगे।’’
अल अमेरात| बांग्लादेश ने मंगलवार को यहां ओमान पर शानदार जीत दर्ज की लेकिन कप्तान महमूदुल्लाह का मानना है कि टी20 विश्व कप में आगे बढ़ने के लिए उनकी टीम को काफी सुधार करने की जरूरत है।
बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में सह-मेजबान ओमान को 26 रन से हराया। अपने शुरुआती मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करने वाली बांग्लादेश की टीम हालांकि एक बार फिर अपने स्तर के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश ने ओमान को 26 रन से हराया
मैच के बाद पुरस्कार समारोह में महमूदुल्लाह ने कहा, ‘‘ हमें कई क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है, लेकिन मैं इस जीत से खुश हूं। देश के लिए जीतना सबसे महत्वपूर्ण बात है और मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रशंसक खुश होंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ शाकिब और नईम ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें 150 रन के पार ले गये। हमें हालांकि नयी गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था और हमें उन क्षेत्रों को ठीक करने की जरूरत है जहां हमने गलती की है।’’
ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने कहा कि उनकी टीम को मौजूदा परिस्थितियों में 154 रनों के लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘यह हासिल करने योग्य लक्ष्य था। आखिरी छह ओवरों में हमने कई विकेट गंवा दिए और अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।’’
इसे भी पढ़ें: टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने शाकिब अल हसन
उन्होंने कहा, ‘‘ गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिये। हम 15-16 ओवर तक मैच में बने थे, हमें बल्लेबाजी में बेहतर होना होगा और रन बनाने होंगे।
अन्य न्यूज़