Champions Trophy 2025: India की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मचा बवाल

Champions Trophy 2025 Team India Jersey
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 21 2025 2:29PM

वहीं आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉपी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में है जबकि टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। दरअसल, इस टूर्नामेंट के मुख्या आयोजक पाकिस्तान का नाम इस बार टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा।

आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉपी 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों रावलपिंडी, कराची और लाहौर साथ ही दुबई में होंगे। वहीं टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में है जबकि टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। दरअसल, इस टूर्नामेंट के मुख्या आयोजक पाकिस्तान का नाम इस बार टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा। 

पाकिस्तान और दुबई में होने वाले इस टूर्नामेंट से एक नया विवाद सामने आया है, जिसमें भारत ने कथित तौर पर टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान छपे होने पर आपत्ति जताई थी। भारत ने अपने चैंपियंस ट्रऑपी के मैच दुबई में खेलने के लिए तैयार है हालांकि, पाकिस्ता टूर्नामेंट के आधिकारिक मेजबान बना हुआ है। 

पीसीबी के एक अधिकारी ने इस मामले में पीटीआई से बात की। इस दौरान अधिकारी ने कहा कि, बीसीसीआई टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम ना छपवाकर क्रिकेट में राजनीति कर रहा है। इससे पहले, बीसीसीआई ने कथित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया था। 

वहीं पीसीबी अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर सोमवार को आईएएनस को बताया कि, बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। वे अपने कप्तान को ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते, अब ऐसी खबरें हैं कि वे मेजबान देश का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते। हमारा मानना है कि विश्व शासी निकाय ऐसा नहीं होने देगा और पाकिस्तान का समर्थन करेगा। 

पीसीबी केबहुत जोर देने के बावजूद बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने पर अपना रुख नहीं बदला। अंत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत की शर्तों पर सहमत होना पड़ा, हालांकि, नए समझौते के तहत पीसीबी भविष्य में आईसीसी आयोजनों के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेज पाएगा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़