BCCI की ओर से सकारात्मकता... चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर वसीम अकरम का बयान
वसीम अकरम ने कहा टीम इंडिया अगले वर्ष फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर पाकिस्तान आती है तो उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखा जाएगा और ये क्रिकेट के लिए बेहतरीन बात होगी। अकरम ने कहा कि, मुझे लगता है कि जो भी मैं पढ़ रहा हूं उससे भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से सकारात्मकता नजर आ रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी अगले साल पाकिस्तान करेगा। इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा टीम इंडिया अगले वर्ष फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर पाकिस्तान आती है तो उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखा जाएगा और ये क्रिकेट के लिए बेहतरीन बात होगी। अकरम ने कहा कि, मुझे लगता है कि जो भी मैं पढ़ रहा हूं उससे भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से सकारात्मकता नजर आ रही है। मैंने कहीं पर ये भी पढ़ा कि उनके सभी मैच लाहौर में होंगे। वे लाहौर आएंगे और उसी रात को वापस स्वदेश लौट जाएंगे।
उन्होंने कहा कि, जब तक भारत सहज है, मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं आपसे वादा करता हूं, उनका वहां पर बेहतरीन तरीके से ख्याल रखा जाएगा। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के पाकिस्तान में फैंस हैं और युवा क्रिकेट फैंस उनको पसंद करते हैं। अकरम ने कहा कि, इंसान दर इंसान संपर्क इस समय और इस उम्र में बेहद अहम है। मेरी राय में सोशल मीडिया के जमाने में दुनिया भार में बहुत नकारात्मकता है और मुझे लगता है कि अगर भारत आएगा तो ये क्रिकेट के लिए अच्छा होगा और ये पाकिस्तान के लिए भी अच्छा होगा।
पीसीबी का 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीम खेलेंगी और दो ग्रुप में होंगी। जिसमें से चार टीम सेमीफाइनल में जाएंगी और इसके बाद फाइनल होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं। पीसीबी ने भारत के सभी मैच लाहौर में कराने का प्रस्ताव दिया है।
पीसीबी ने साथ ही कहा कि वे 17 हजार वीजा भी भारतीय फैंस को जारी करेंगे जो अपनी टीम के साथ रहना चाहते हैं। फाइनल के साथ सेमीफाइनल भी लाहौर में होगा अगर भारत क्वालिफाई करता है। भारतीय टीम 2008 से पाकिस्तान में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और माना रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी हिस्से को बाहर ले जाने की स्थिति में संयुक्त अरब अमीरात सबसे संभावित विकल्प है।
अन्य न्यूज़