स्टर्लिंग का अर्धशतक, Ireland ने Bangladesh को हराकर सूपड़ा साफ होने से बचाया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। टीम ने 61 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन शमीम हुसैन की 42 गेंद में 51 रन की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
कप्तान पॉल स्टर्लिंग के 41 गेंद में 77 रन की बदौलत आयरलैंड ने शुक्रवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर अपना सूपड़ा साफ होने से बचा लिया। पहले दो टी20 जीतने वाले बांग्लादेश ने तीन मैच की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। टीम ने 61 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन शमीम हुसैन की 42 गेंद में 51 रन की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
आयरलैंड की ओर से मार्क एडेयर ने 25 रन देकर तीन जबकि मैथ्यूज हम्फ्रेज ने 10 रन देकर दो विकेट चटकाए। आयरलैंड ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज स्टर्लिंग की 41 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों से 77 रन की पारी की मदद से सिर्फ 14 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। तास्किन अहमद ने रोस एडेयर (07) को जल्दी आउट किया जबकि शरीफुल इस्लाम ने लोरकान टकर (04) को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।
अन्य न्यूज़