टी-20 में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया

South africa
अभिनय आकाश । Jun 12 2022 10:52PM

भारतीय टीम ने छह विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनायी।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 सीरिज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कटक में पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने छह विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनायी। 

इसे भी पढ़ें: हम घरेलू मैदान में अच्छा करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे: सुनील छेत्री

ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी मैदान में आई। लेकिन भारत को पहला झटका शुरुआत में ही लग गया जब ऋतुराज गायकवाड़ 1 रन बनाकर कगिसो रवाडा का शिकार बने। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने ईशान किशन के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। सातवें ओवर में भारत को ईशान किशन के रूप में दूसरा झटका लगा। किशन 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर एनरिच नॉखिया का शिकार बन गए। नौवें ओवर में कप्तान पंत पैवेलियन लौट गए। उन्होंने महज पांच रन ही बनाए। हार्दिक पांड्या का विकेट भी भारत ने सस्ते में गंवा दिया। हार्दिक 12 गेंदों पर केवल 9 रन ही बना सके। श्रेयस अय्यर (40 रन) भारत के लिये शीर्ष स्कोरर रहे। कार्तिक ने 21 गेंद में दो छक्के और दो चौके जमाकर नाबाद 30 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़