Shreyas Iyer ने Semifinal मुकाबले में जड़ा सबसे तेज शतक, 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त
विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। विश्व कप मैच के सेमीफाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने ऐसा खेल दिखाया कि हर तरफ उनकी शतकीय पारी की चर्चा हो रही है।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली है। विराट कोहली के सेमीफाइनल मुकाबले में लगाए गए ऐतिहासिक शतक के बाद श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन और धुंआधार पारी खेली है। इस मैच में श्रेयस अय्यर अपने शानदार बैटिंग की बदौलत महफिल लूटने में सफल रहे है।
विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। विश्व कप मैच के सेमीफाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने ऐसा खेल दिखाया कि हर तरफ उनकी शतकीय पारी की चर्चा हो रही है। श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 67 गेंदों में ही टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। श्रेयस अय्यर का ये शतक कई मायनों में बेहद खास रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में श्रेयस अय्यर लगातार शानदार लय में दिखे। अय्यर ने खुलकर अपने शॉट्स खेले और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद श्रेयस अय्यर का बल्ला जोरदार तरीके से चला। अगली 32 गेंद में ही उन्होंने 50 रन ठोक डालें। इस तरह सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया।
इस शतक को लगाने के साथ ही श्रेयस अय्यर विश्व कप के नॉकआउट मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। श्रेयस अय्यर से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम था। एडम गिलक्रिस्ट ने 16 साल पहले यह रिकॉर्ड बनाया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ 72 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। भैया अब नॉकआउट मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम हो गया है।
रोहित-द्रविड़ के क्लब में मिली एंट्री
सेमीफाइनल मैच में धुआंधार पारी खेलने वाले शेर कोई खास क्लब में एंट्री भी मिल गई है। श्रेयस अय्यर ने इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच में भी शतक ठोका था। वर्ल्ड कप मुकाबले में लगातार दो सेंचुरी बनाने वाले श्रेयस अय्यर भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले यह कारनामा भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ष 1999 में किया था। राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में लगातार तीन सेंचुरी जड़ी थी।
अन्य न्यूज़