राहुल द्रविड़ की वजह से नहीं हो पाई शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी! SA के खिलाफ उन्हें क्यों नहीं चुना गया
जब 22 मई को बीसीसीआई की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान किया गया था, उसमें शिखर धवन का नाम नहीं था। यह सभी के लिए आश्चर्यजनक था। हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, यूज़वेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला। लेकिन शिखर धवन उसमें शामिल नहीं थे।
आईपीएल के ठीक बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए 22 मई को टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया। हालांकि, इससे पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और टीम इंडिया का नेतृत्व शिखर धवन या फिर हार्दिक पांड्या करेंगे। लेकिन जिस तरीके से टीम इंडिया का ऐलान हुआ, उसके बाद से शिखर धवन को लेकर कई सवाल पूछे जा रहे हैं। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए शिखर धवन का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ। इसके बाद से क्रिकेट प्रशंसकों में भी नाराजगी है। जिस तरीके से आईपीएल 2022 में शिखर धवन का प्रदर्शन रहा, उसके बाद से इस बात के कयास लगाए भी जा रहे थे कि वह एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: एशिया कप: जीत से चूका भारत, आखिरी मिनट में गोल दाग पाकिस्तान ने 1-1 की बराबरी पर रोका
जब 22 मई को बीसीसीआई की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान किया गया था, उसमें शिखर धवन का नाम नहीं था। यह सभी के लिए आश्चर्यजनक था। हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, यूज़वेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला। लेकिन शिखर धवन उसमें शामिल नहीं थे। लोगों ने सवाल उठाया कि जब दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है तो फिर शिखर धवन को क्यों नहीं? अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ खुद नहीं चाहते थे कि शिखर धवन टीम में चयन हो। इसके लिए राहुल द्रविड़ ने पहले ही शिखर धवन को फोन कर दिया था और बताया था कि उन्हें क्यों नहीं टीम इंडिया में सिलेक्ट किया जा रहा है। इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने सूत्रों के हवाले से दी है।
बताया जा रहा है कि टीम इंडिया में शिखर धवन का काफी बड़ा योगदान है। वह काफी लंबे समय तक टीम के साथ रहे हैं। लेकिन अब T20 में युवाओं को मौका देना चाहेंगे जो कि प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ के लिए फैसला मुश्किल था लेकिन सभी उनसे सहमत थे। टीम चयन के पहले राहुल द्रविड़ ने भी शिखर धवन को यही जानकारी दें दी। इसका मतलब साफ है कि शिखर धवन फिलहाल इस साल होने वाले टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के संभावनाओं में भी शामिल नहीं है। अधिकारी ने तो यह भी बता दिया कि जब आपके पास ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, केएल राहुल और संजू सैमसन जैसे टॉप आर्डर प्लेयर हो तो ऐसे में शिखर धवन को लेकर सोचना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: IPL 2022: प्लेऑफ मुकाबले में हुई बारिश तो किस टीम को होगा फायदा? जानें क्या कह रहा है नियम
भारत की T20I टीम: केएल राहुल (c), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (VC, wk), दिनेश कार्तिक (wk), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
अन्य न्यूज़