वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन का छलका दर्द, कहा- 'भारत में क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण'

Sanju samson
प्रतिरूप फोटो
@Social Media
Kusum । Aug 2 2023 1:49PM

वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायर वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद संजू सैमसन का दर्द छलका है। उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेटर होना चुनौतीपूर्ण है। मैंने पिछले 8-10 सालों से घरेलू क्रिकेट खेला है। ये आपको अलग-अलग क्रम और परिस्थिति में बल्लेबाजी करने की समझ देता है।"

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत उन्होंने खुद को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए साबित किया है। लंबे समय बाद उनकी टीम में वापसी हुई। लेकिन उन्होंने दूसरे वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन किया। फिर तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में उन्होंने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बातचीत करते समय संजू का दर्ज छलक आया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण है।  

बता दें कि, ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए सैमसन ने कहा कि, भारतीय क्रिकेटर होना चुनौतीपूर्ण है। मैंने पिछले 8-10 सालों से घरेलू क्रिकेट खेला है। ये आपको अलग-अलग पॉजिशन और परिस्थिति में बल्लेबाजी करने की समझ देता है। आपको बल्लेबाजी करने की क्रम नहीं बल्कि ये देखना होता है कि कितने ओवर आपको खेलने को मिलते हैं। उसके मुताबिक ही आपको खुद को तैयार करना पड़ता है।

वहीं विंडीज के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में संजू सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें उन्होंने चार छक्के और दो चौके भी जड़े। अपनी पारी के बारे में सैमसन ने कहा, "मैदान पर थोड़ा समय बिताना काफी अच्छा लगता है। मेरे पास अलग-अलग गेंदबाजों के लिए अलग योजनाएं थीं। मैं अपने पैरों का इस्तेमाल करना चाहता था और गेंदबाजों की लेंथ पर हावी होना चाहता था।" 

3 अगस्त से IND vs WI T20 सीरीज का आगाज 

 बहरहाल, मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने 200 रनों से ज्यादा के अंतर से मुकाबले को अपने नाम किया। वहीं अब वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। जबकि विंडीज ने सीरीज के लिए अपनी टीम में निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर को मौका दिया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़