बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, बताया कौन से खिलाड़ी बनाएंगे सबसे ज्यादा रन

Ricky ponting
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 6 2024 2:01PM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर क्या भविष्यवाणी की है। रिकी पोंटिंग ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो उनके मुताबिक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकता है। पोंटिंग ने एक भारतीय और एक ऑस्ट्रेलिया प्लेयर को इसलिए चुना है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है। वहीं इस सीरीज के लिए दोनों टीमों की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं इस सीरीज को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस सीरीज को लेकर क्या भविष्यवाणी की है। रिकी पोंटिंग ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो उनके मुताबिक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकता है। पोंटिंग ने एक भारतीय और एक ऑस्ट्रेलिया प्लेयर को इसलिए चुना है। 

दरअसल, रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टॉप स्कोर ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ हो सकते हैं। पंत को अब ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है, जबकि स्टीव स्मिथ पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी हैं, और उन्हें अपनी परिस्थितियों का अंदाजा है। पोंटिंग ने कहा कि, मुझे लगता है कि स्मिथ, ये तथ्य कि वह सलामी बल्लेबाज से वापस नंबर 4 पर आ गए हैं, शायद ये महसूस कराता है कि उसके पास साबित करने के लिए और भी बहुत कुछ है। उन्हें साबित करना है कि वे नंबर चार पर बेस्ट दे सकते हैं। वहीं पंत के टीम में वापस आने और संभवत: मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ जब गेंद की चमक और कठोरता थोड़ी कम हो जाती है और वह जिस फॉर्म में है, मैं उसे लीडिंग रन स्कोरर के रूप में भी चुनूंगा। 

पोंटिंग ने आगे बताया कि इस सीरीज को कौन जीतने वाला है। हालांकि, इसकी भविष्यवाणी वे पहले ही कर चुके हैं और उसी प्रीडिक्शन पर  अभी भी टिके हुए हैं। पोंटिंग के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीत दर्ज करेगी। पोंटिंग ने भारत की गेंदबाजी को लेकर कहा कि, शमी के कारण से उस गेंदबाजी समूह में बहुत बड़ा अंतर आ गया है। उस समय भी कुछ अटकलें थीं कि शमी फिट होंगे या नहीं। मुझे लगता है कि भारत के लिए हर एक टेस्टम ैच में 20 विकेट लेना सबसे बड़ी चुनौती होगी। मुझे लगता है कि वे मौजूदा बल्लेबाजों के साथ यहां अच्छी बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन उनकी परेशानी गेंदबाजी होने वाली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़