रोहित के साथ मिलकर टीम इंडिया को मजबूत करेंगे राहुल द्रविड़, पुराने सपने को साकार करने की बनाई पूरी योजना !
साल 2003 में विश्व कप खिताब उठाने से एक कदम दूर रह गए राहुल द्रविड़ की पूरी कोशिश रहेगी की उनकी टीम यह ट्रॉफी अपने नाम करे। उस वक्त सौरव गांगुली टीम के कप्तान थे और उन्हें भी उतना ही ज्यादा मलाल हुआ था जितना राहुल द्रविड़ को।
नयी दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 से भले ही टीम इंडिया आउट हो गई हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को थोड़े वक्त के लिए आराम दिया गया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के ऐलान के साथ रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी सौंप दी गई है। जबकि वॉल ऑफ द क्रिकेट कहे जाने वाले 'राहुल द्रविड़' टीम इंडिया को और भी ज्यादा मजबूत में जुट जाएंगे। उनका पूरा ध्यान अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप और फिर साल 2023 में खेला जाने वाला विश्व कप पर होगा।
इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 की कमान संभालेंगे रोहित शर्मा, टेस्ट की भी कर सकते हैं कप्तानी, ऋतुराज और वेंकटेश को मिली जगह
संभावना तो यही जताई जा रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) रोहित शर्मा को एकदिवसीय मुकाबलों की भी कप्तानी सौंप सकता है। हालांकि विराट कोहली ने टी20 विश्व कप से पहले स्पष्ट कर दिया था कि वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ रहे हैं। लेकिन वो एकदिवसीय और टेस्ट की कप्तानी करते रहेंगे। टी20 विश्व कप 2021 से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद राहुल द्रविड़ की चुनौतियां बढ़ गई हैं। उन्हें रोहित शर्मा के साथ मिलकर भविष्य के लिए बेहतर टीम तैयार करने की दिशा पर काम करना होगा।
विश्व कप खिताब उठाना चाहते हैं द्रविड़
साल 2003 में विश्व कप खिताब उठाने से एक कदम दूर रह गए राहुल द्रविड़ की पूरी कोशिश रहेगी की उनकी टीम यह ट्रॉफी अपने नाम करे। उस वक्त सौरव गांगुली टीम के कप्तान थे और उन्हें भी उतना ही ज्यादा मलाल हुआ था जितना राहुल द्रविड़ को। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 82 रन की पारी खेली और उसके बाद राहुल द्रविड़ ने 47 रन बनाए थे।
मौजूदा समय में सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और राहुल द्रविड़ मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को अगर एकदिवसीय मुकाबले की कप्तानी सौंप दी गई तो उनकी और राहुल की जोड़ी न सिर्फ टी20 विश्व कप बल्कि विश्व कप में भी गजब की छाप छोड़ेंगे और हो सकता है कि खिताब भी अपने नाम कर लें।
इसे भी पढ़ें: शानदार रहा रवि शास्त्री का कार्यकाल, आखिरी T20 मुकाबले की कप्तानी कर रहे कोहली, जुगलबंदियों ने टॉप क्लास बनाई टीम
T20 सीरीज के लिए युवाओं को दिया मौका
राहुल द्रविड़ के कमान संभालते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चयनित भारतीय टी20 टीम में युवा नजर आए। कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया तो कुछ को ड्राप कर दिया गया। जिसमें हार्दिक पांड्या और टी20 विश्व कप में एक भी विकेट नहीं चटका पाने वाले वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। हालांकि आईपीएल के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, हर्षल पटेल शामिल हैं।
वहीं पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि नए कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय क्रिकेट प्रगति करेगा क्योंकि वह अपने साथ अपार अनुभव ही नहीं बल्कि अपने खेलने के दिनों वाली काम करने की वह शैली भी लेकर आएंगे।
अन्य न्यूज़