शानदार रहा रवि शास्त्री का कार्यकाल, आखिरी T20 मुकाबले की कप्तानी कर रहे कोहली, जुगलबंदियों ने टॉप क्लास बनाई टीम

Ravi Shastri Virat kohli

कप्तान विराट कोहली ने टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले ही ऐलान कर दिया था कि बतौर कप्तान यह उनका आखिरी टी20 विश्व कप होगा। हालांकि वो बाकी के फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते रहेंगे। वहीं मुख्य कोच के तौर पर रवि शास्त्री का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

दुबई। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बतौर टी20 कप्तान विराट कोहली का और मुख्य कोच के तौर पर रवि शास्त्री का यह आखिरी मैच है। बीते दिन न्यूजीलैंड के हाथों अफगानिस्तान के बुरी तरह हार जाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल खेलने के सपने पर विराम लग गया और टीम टी20 विश्व कप 2021 से बाहर हो गई। हालांकि भारतीय टीम सोमवार को अपना आखिरी मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेल रही है। 

इसे भी पढ़ें: 8 साल, 7 टूर्नामेंट और एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई भारतीय टीम, धोनी के साथ के बावजूद नहीं चली कप्तान कोहली की रणनीति 

कप्तान विराट कोहली ने टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले ही ऐलान कर दिया था कि बतौर कप्तान यह उनका आखिरी टी20 विश्व कप होगा। हालांकि वो बाकी के फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते रहेंगे। वहीं मुख्य कोच के तौर पर रवि शास्त्री का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है और फिर राहुल द्रविड़ मुख्य कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

सबसे महान टीमों में से एक है भारतीय टीम

मैच से पहले रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ को लेकर कहा कि उनके अनुभव से भारतीय टीम को खासा लाभ होगा और वो आने वाले समय में टीम को बेहतर बनाएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, निवर्तमान कोच रवि शास्त्री ने कहा कि जब मैंने यह काम लिया, तो मैंने खुद से कहा कि मैं कुछ अलग करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मैंने अलग किया है। पिछले 5 सालों में इन खिलाड़ियों ने जिस तरह से सभी प्रारूपों में प्रदर्शन किया है। वह क्रिकेट इतिहास की सबसे महान टीमों में से एक है।

इसे भी पढ़ें: क्या ODI की भी कप्तानी छोड़ देंगे विराट कोहली ? एक और विफलता के बाद बढ़ सकता है दबाव 

कौन होगा अगला टी20 फॉर्मेट का कप्तान ?

मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले संकेत दिए हैं कि टी20 फॉर्मेट में अगला कप्तान कौन बनने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत की कप्तानी करना सम्मान की बात है और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अब वक्त आ गया है कि आने वाला ग्रुप टीम को आगे ले जाए। रोहित शर्मा सारी चीजों को देख रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में हैं। आपको बता दें कि सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी की रेस में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है। जबकि उपकप्तान के लिए केएल राहुल का नाम चल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़