न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 की कमान संभालेंगे रोहित शर्मा, टेस्ट की भी कर सकते हैं कप्तानी, ऋतुराज और वेंकटेश को मिली जगह
आईसीसी टी20 विश्व कप के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के साथ भिड़ने वाली है। हालांकि इस टीम में कौन दिखाई देगा और नहीं, इसका ऐलान भी हो चुका है। रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि केएल राहुल के कंधों पर उपकप्तानी का भार होगा।
नयी दिल्ली। टी20 विश्व कप के समाप्त होते ही न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप के तत्काल बाद होने वाली सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं दिखाई देंगे क्योंकि उन्हें आराम दिया गया है। हालांकि चयन समिति ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें युवाओं को तरजीह दी गई है।
इसे भी पढ़ें: T20 विश्व कप 2021 के आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने दर्ज की विशाल जीत, नामीबिया को 9 विकेट से हराया
टी20 टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
NEWS - India’s squad for T20Is against New Zealand & India ‘A’ squad for South Africa tour announced.@ImRo45 named the T20I Captain for India.
— BCCI (@BCCI) November 9, 2021
More details here - https://t.co/lt1airxgZS #TeamIndia pic.twitter.com/nqJFWhkuSB
हार्दिक पांड्या को नहीं मिली जगह
प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या का चयन नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि उन्हें चयनकर्ताओं ने आराम नहीं बल्कि उनके प्रदर्शन को देखते हुए बाहर रखने का फैसला किया है। हालांकि हार्दिक पांड्या को लेकर अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें: 8 साल, 7 टूर्नामेंट और एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई भारतीय टीम, धोनी के साथ के बावजूद नहीं चली कप्तान कोहली की रणनीति
पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे कोहली
बतौर कप्तान अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेल चुके विराट कोहली को चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो टी20 सीरीज के साथ ही पहला टेस्ट मुकाबला भी नहीं खेलेंगे। ऐसे में पहले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे के स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त विराट कोहली के वापस स्वदेश लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली थी और टीम ऐतिहासिक गाबा टेस्ट जीतकर सभी का मुंह बंद कर दिया था।
अन्य न्यूज़