मुंबई को हरभजन के अनुभव की कमी खलेगी: अनिल कुंबले

Mumbai Indians will miss Harbhajan Singh’s experience, feels Anil Kumble
[email protected] । Apr 7 2018 11:13AM

अनिल कुंबले का मानना है कि मुंबई इंडियंस को आफ स्पिनर हरभजन सिंह की कमी खलेगी जो अब चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ चुके हैं और उन्होंने कहा कि अब आईपीएल 11 में गत चैम्पियन टीम के स्पिन विभाग की अगुवाई की जिम्मेदारी आल राउंडर कुणाल पंड्या के कंधों पर होगी।

मुंबई। अनिल कुंबले का मानना है कि मुंबई इंडियंस को आफ स्पिनर हरभजन सिंह की कमी खलेगी जो अब चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ चुके हैं और उन्होंने कहा कि अब आईपीएल 11 में गत चैम्पियन टीम के स्पिन विभाग की अगुवाई की जिम्मेदारी आल राउंडर कुणाल पंड्या के कंधों पर होगी। हरभजन इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने के बाद से ही मुंबई इंडियंस के लिये खेलते थे लेकिन इस सत्र में वह चेन्नई की ओर से खेलेंगे। मुंबई का सामना वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के शुरूआती मुकाबले में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। 

टीम मेंटर कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट के 'द डगआउट प्रोग्राम’ में बातचीत के दौरान कहा, ''मुंबई इंडियंस को निश्चित रूप से स्पिनर के तौर पर हरभजन सिंह की कमी खलेगी। कुणाल पंड्या सचमुच काफी अच्छे आल राउंडर हें, लेकिन उन्हें अब स्पिनरों की अगुवाई की जिम्मेदारी लेनी होगी।'' उन्होंने कहा, ''उनके पास लेग स्पिनर के तौर पर राहुल चाहर हैं, लेकिन यह युवा इतना लोकप्रिय नहीं है। उन चार ओवरों में भज्जी जैसे खिलाड़ी का अनुभव और बल्ले से भी उनके जैसा प्रदर्शन, काफी कुछ मायने रखता है।'' कुंबले ने कहा, ''लेकिन उन्होंने इन पहलुओं को ढकने का प्रयास किया है। मुंबई इंडियंस के पास मुस्तफिजुर रहमान हैं ताकि अंतिम ओवरों में गेंदबाजी में वह भूमिका निभा सके। उनके पास जसप्रीत बुमरा है जिन्होंने काफी अच्छा सुधार किया है, वह टीम के लिये अहम गेंदबाज हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़