Joe Root ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनें, लारा-गावस्कर की बराबरी की

Joe root
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 31 2024 7:59PM

दरअसल, रूट ने अपने टेस्ट करियर का 34वां टेस्ट ठोका और इसके साथ ही वह अपने देश के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज एलिस्टर कुक के नाम था।

लॉर्ड्स के ऐतिहाकि मैदान पर इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया। दरअसल, रूट ने अपने टेस्ट करियर का 34वां टेस्ट ठोका और इसके साथ ही वह अपने देश के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज एलिस्टर कुक के नाम था। 

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

 34-जो रूट

33- एलिस्टर कुक

23- केविन पीटरसन

22- वैली हैमंड

22- कॉलिन काउड्रे

22- ज्योफ्री बॉयकॉट

22- इयान बेल

रुट ने की सचिन और लारा की बराबरी

 जो रूट ने टेस्ट में सचिन तेंदुलकर वाला कारनामा कर दिया है। एक समय टेस्ट में सबसे ज्यादा 34 शतक सुनील गावस्कर के नाम थे। सचिन उनके बराबर पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज थे। सचिन के बाद कई बल्लेबाजों ने टेस्ट में सुनील गावस्कर की बराबरी की। अब जो रूट का नाम भी उसमें जुड़ गया है। वह 121 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेलने के बाद इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़