IND vs SL: तीसरे मुकाबले में क्या ईशान किशन को मिलेगा मौका, रोहित शर्मा के बयान से मिल रहे यह संकेत

ishan kishan
ANI
अंकित सिंह । Jan 13 2023 3:44PM

रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि हम लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज को टीम में रखना पसंद करेंगे। लेकिन हम अपने दाएं हाथ के बल्लेबाजों की काबिलियत को भी जानते हैं। फिलहाल हमें जो कंबीनेशन सही लग रहा है, उसी को लेकर खेल रहे हैं। तीसरे वनडे में पिच के हिसाब से देखेंगे कि क्या कोई बदलाव किया जा सकता है।

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा। फिलहाल भारत इस श्रृंखला में 2-0 से आगे है। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत ने अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया में कई बदलाव हो सकते हैं। खबर यह भी है कि ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। इसको लेकर रोहित शर्मा के एक बयान की भी चर्चा हो रही है। कप्तान रोहित शर्मा से दूसरे मैच के बाद जब एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छी बात है। जिन भी बल्लेबाजों को मौका दिया गया उन्होंने पिछले एक साल में रन भी बनाए है।

इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma ने Sportsman spirit से जीता फैंस का दिल, Srilanka के दिग्गजों ने भी की तारीफ

रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि हम लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज को टीम में रखना पसंद करेंगे। लेकिन हम अपने दाएं हाथ के बल्लेबाजों की काबिलियत को भी जानते हैं। फिलहाल हमें जो कंबीनेशन सही लग रहा है, उसी को लेकर खेल रहे हैं। तीसरे वनडे में पिच के हिसाब से देखेंगे कि क्या कोई बदलाव किया जा सकता है। हालांकि माना जा रहा है कि दो मैच में जीत के बाद तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया अपने बेंच स्ट्रैंथ को चेक करना चाहेगी। ऐसे में टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों में 210 रन बनाने वाले ईशान किशन के लिए तीसरे मैच में संभावनाएं बनती दिखाई दे रही हैं। हालांकि सवाल यह भी है कि क्या ईशान किशन शुभमन गिल की जगह खेलेंगे या फिर केएल राहुल की जगह?

इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma In T20: टी20 खेलते रहेंगे रोहित शर्मा, संन्यास के सवाल पर कहा- IPL के बाद सोचूंगा

शुभमन गिल और केएल राहुल का बल्ला फिलहाल इस सीरीज में अच्छा रहा है। ऐसे में उन्हें अगर तीसरे मुकाबले में बाहर खा जाता है तो कहीं ना कहीं आने वाले दिनों में इसका असर भी देख सकता है। टेस्ट में राहुल भारत के लिये नियमित रूप से सलामी बल्लेबाज के स्थान पर खेलते हैं। लेकिन अब चोटिल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में उन्हें विकेटकीपिंग की भूमिका निभानी पड़ रही है और साथ ही उन्हें बल्लेबाजी क्रम में भी पांचवें नंबर पर उतारा जा रहा है क्योंकि शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं।  इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। T20 में देखें तो सूर्यकुमार यादव अपनी काबिलियत को साबित कर चुके हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़