Rohit Sharma ने Sportsman spirit से जीता फैंस का दिल, Srilanka के दिग्गजों ने भी की तारीफ

rohit sharma and dasun shanaka
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 11 2023 1:52PM

भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा कदम उठाया जिसके बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। खेल की भावना को सबसे ऊपर रखते हुए उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान को आउट होने से बचाया, जिसके बाद फैंस ही नहीं बल्कि श्रीलंकाई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले एक दिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा शानदार खेल दिखाया जिसके बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। रोहित शर्मा ने मैच के दौरान श्रीलंका की पारी के अंतिम ओवरों में कुछ ऐसा किया जिसके बाद उनकी प्रशंसा के पुल बांधे जा रहे है। रोहित शर्मा ने मुकाबले के दौरान स्पोर्स्ट्समैन स्पिरिट दिखाई जिसके बाद हर कोई उनका फैन हो गया।

श्रीलंकाई कप्तान और ऑलराउंडर दासुन शनाका मैच के 50वें ओवर में 98 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। इस दौरान मोहम्मद शमी ने शनाका को मांकडिंग कर दिया। दरअसल अंतिम ओवर की चौथी गेंद खेलते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे। इस दौरान शमी ने शनाका को मांकडिंग कर दिया और उनकी गिल्लियां बिखेर दी। बता दें कि क्रिकेट के नियमों के मुताबिक 98 के स्कोर पर शनाका आउट हो गए थे।

मगर कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान दरियादिली दिखाई और शनाका को आउट किए जाने की अपील को वापल लिया। रोहित शर्मा द्वारा अपील वापस लिए जाने के बाद शनाका ने अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर चौका मारकर शतक पूरा किया। उन्होंने अंतिम गेंद पर भी छक्का मारा।

मैच के बाद रोहित ने दिया बयान

इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने बयान दिया कि उन्हें नहीं पता था कि शमी ने ये कदम उठाया है। शनाका 98 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। शनाका ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया और दमदार बल्लेबाजी की। शनाका को इस तरह से आउट नहीं कर सकते थे।

दिग्गजों ने की रोहित की तारीफ

इस मैच में रोहित शर्मा द्वारा दिखाई गई स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की तारीफ श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी रहे सनथ जयसूर्या ने भी की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि रोहित शर्मा ने जिस तरह से रनआउट वापस लेने की अपील की वो ही असली खेल भावना थी। एंजेलो मैथ्यूस ने ट्विट किया कि कई कप्तान ये कदम नहीं उठाएंगे। रोहित शर्मा द्वारा रनआउट की वापस लेने की अपील खेल भावना का शानदार प्रदर्शन है। 

भारतीय टीम ने जीत के साथ किया आगाज

विराट कोहली के करियर के 45वें एकदिवसीय शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका को 67 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। कोहली ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 113 रन की पारी खेली जिससे भारत ने छह विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली ने 87 गेंद में 12 चौके और एक छक्का जड़ा। सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने भी अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी।

श्रीलंका की टीम इसके जवाब में कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 108, 88 गेंद, 12 चौके और तीन छक्के) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (72) के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी। शनाका ने आखिरी ओवर में शमी की पांचवीं गेंद पर चौके के साथ 87 गेंद में दूसरा शतक पूरा किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़