IPL 2025: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 13 2025 8:20PM

विराट कोहली ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अनोखा काम कर डाला। कोहली ने इस मैच में बनाई फिफ्टी लेकिन वह इसी के साथ एक खास सेंचुरी पूरा कर गए। इसी के साथ वह एक खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अनोखा काम कर डाला। कोहली ने इस मैच में बनाई फिफ्टी लेकिन वह इसी के साथ एक खास सेंचुरी पूरा कर गए। इसी के साथ वह  एक खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 

कोहली ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का मारा। वानिंदू हसरंगा ने गेंद ऊपर फेंकी जिसे कोहली ने आगे निकलकर दमदार छक्का मार दिया। ये कोहली की इस सीजन की तीसरी फिफ्टी है। इस फिफ्टी के साथ ही कोहली ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

कोहली ने छक्के से अपने 50 रन पूरे किए लेकिन जमा उन्होंने 100 भी दिया। दरअसल, ये कोहली टी20 क्रिकेट में 100वां अर्धशतक है। यानी उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अर्धशतकों का शतक पूरा कर लिया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ही टी20 में अर्धशतकों का शतक बना पाए हैं। कोहली ने 405 मैचों की 388 पारियों में ये काम किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़