पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें...

Basit Ali
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 24 2025 8:49PM

पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का रिएक्शन आया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को श्रद्धाजंलि दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमलावरों को जनता के सामने गोली से उड़ा देना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों ने मंगलवार को 26 लोगों की हत्या कर दी। पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का रिएक्शन आया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को श्रद्धाजंलि दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमलावरों को जनता के सामने गोली से उड़ा देना चाहिए। 

बासित ने अपने यूट्यूब पर कहा कि, पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान ले ली गई। मैं तो उन्हें शहीद बोलूंगा। ये बहुत बड़ा जुल्म हुआ है। जो चीजें मैंने सुनी हैं, वो काबिले-ए-माफी नहीं हैं। कोई भी हो। किसी को भी किसी की जान लेने का हक नहीं है। ये मेरा मजहब बोलता है। वो मुसलमान हो ही नहीं सकता, जो किसी की जान ले। अगर मेरा बड़ा भाई भी होगा तो मैं गोली मार दूंगा। पहलगाम की खबर बहुत ही अफसोसनाक है। पीड़ित परिवारों को श्रद्धाजंलि।

पूर्व पाक क्रिकेटर ने आगे कहा कि, जिसने भी इसको अंजाम दिया है, उन्हें माफी नहीं मिलनी चाहिए। कोई भी हो। अगर मैं भी हूं तो मुझे सूली पर लटका देना चाहिए। मुझे गोली मार देनी चाहिए। बेकसूर लोगों की जान ली गई है जो बेचारे छुट्टी मनाने गए थे। उनकी जान ले ली। जिन्होंने भी हमला किया है मेरी अल्लाह से दुआ है कि उनके परिवारों के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए। मैं हर नमाज में ये दुआ करूंगा चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। सबसे बड़ी मिसाल मैंने अपनी दी है अगर मैं भी हूं तो बख्शा नहीं चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़